भोपाल/इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवास कार्यालय पर गुरूवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भेंट की।
मंत्री सिलावट ने इन्दौर गौरव दिवस को देवी अहिल्या बाई के जन्म-दिवस पर अहिल्या गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इन्दौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय तथा पी.सी. सेठी अस्पताल का उन्नयन और इन्हें मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करना इन्दौर के लिए सार्थक पहल सिद्ध होगी। मंत्री सिलावट ने इन्दौर की यातायात व्यवस्था के प्रबंधन पर भी चर्चा की।