ट्रेनों में सामान्य बोगियों के लिए 29 जून तक होंगे रिजर्वेशन

Updated on 06-03-2022 10:29 PM

भोपाल रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। ट्रेनों की सामान्य बोगियों में सफर करने के लिए 29 जून तक ही अग्रिम बुकिंग करानी होगी। 30 जून से यह बंदिश हट जाएंगी। यानी 30 जून से यात्री तुरंत अनारक्षित टिकट खरीदकर ट्रेन यात्रा कर सकेंगे। ये टिकट रेल काउंटर यूटीएस मोबाइल एप से खरीद सकेंगे। रेलवे ने हाल में घोषणा की थी कि सामान्य बोगियों के टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण नहीं कराना होगा

 लेकिन इस व्यवस्था को खत्म करने में 120 दिन लगेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि पूर्व से जिन यात्रियों ने टिकट खरीद लिए हैं, उनके टिकट रद नहीं कर सकते। अग्रिम आरक्षण की अवधि जल्द ही तय की जाएगी, जो कि 29 जून कर दी है। इस दिन रात 12 बजे तक अग्रिम बुकिंग होगी। उसके बाद की यात्रा के टिकट तुरंत मिल जाएंगे।

बता दें कि ट्रेनों में इंजन के पीछे दो और सबसे अंत में दो कोच लगे होते हैं। ये सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं। इनमें सफर करने के लिए आरक्षण व्यवस्था के तहत टिकट नहीं खरीदने पड़ते। स्टेशन के टिकट काउंटरों यूटीएस मोबाइल एप से तुरंत टिकट मिल जाते हैं। टिकट पर बर्थ अंकित नहीं होती है, जहां जगह खाली हो वहां बैठ कर सफर कर सकते हैं। कोरोना महामारी की शुरूआत में बंद की गई ट्रेनों को जब दोबारा चालू किया गया तो यह व्यवस्था रेलवे ने बंद कर दी थी।

 रेलवे की तरफ से तर्क दिया गया था कि सामान्य कोचों में भी भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी है। यह तभी होगा, जब इन कोचों के टिकट को आरक्षण व्यवस्था के तहत बेचा जाएगा। ऐसा करने से जितनी बर्थ है, उतने ही टिकट बेचे जाने लगे थे। इस व्यवस्था के कारण सामान्य कोचों में भीड़ पर नियंत्रण पाया गया था। अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है और इस श्रेणी में सफर करने वाले यात्री लगातार आरक्षण की बंदिशें हटाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे ने कोरोना संक्रमण से पहले की तरफ टिकट बेचने की व्यवस्था लागू करने का निर्णय ले लिया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की  वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
 30 December 2024
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
 30 December 2024
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
 30 December 2024
राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता) देने में 10 महीने लगा दिए और अब एरियर देने में खुद…
 30 December 2024
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
 30 December 2024
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
 30 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
 30 December 2024
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
 30 December 2024
 भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…
Advt.