भोपाल । राजधानी में बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 30 जून से 11 अगस्त तक चलने वाली यात्रा को लेकर अब तक अलग-अलग बैंक व आनलाइन माध्यम से साढ़े छह हजार पंजीयन हो चुके हैं। पंजीयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल बाद हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर लोग उत्साहित हैं। कोरोना से पहले जितने यात्री इसमें रुचि दिखाते थे, इस बार उत्साह उससे कहीं ज्यादा है। पिछले दो वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा रद हो गई थी।
दो साल से शहरवासी अमरनाथ की यात्रा नहीं कर पाए थे, इसलिए इस बार दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना से पहले हर साल अमरनाथ यात्रा पर आठ हजार यात्री जाते थे, लेकिन इस बार 15 हजार यात्री शहर से जाएंगे। मंडल अमरनाथ श्राइन बोर्ड से मांग करता आ रहा था की अमरनाथ यात्रा के लिए आनलाइन पंजीयन का कोटा बढ़ाया जाए।
मंडल की इस मांग को मानते हुए श्राइन बोर्ड द्वारा इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए आनलाइन पंजीयन का कोटा 12 गुना बढ़ाया गया था। इस पर भी ओम शिव सेवा शक्ति मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्राइन बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया।श्राइन बोर्ड ने दुर्घटना बीमा तीन से बढ़ा कर पांच लाख रुपये प्रति यात्री कर दिया है। इस पर तीर्थ यात्रियों ने खुशी जताई है।
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि मंडल द्वारा श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि अमरनाथ यात्रियों की दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाया जाए, जो कि वर्ष 2019 में तीन लाख रुपये थी। श्राइन बोर्ड ने मंडल की इस मांग को मानते हुए दुर्घटना बीमा राशि को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है।