मध्यप्रदेश में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बुधवार रात 9 से 9.30 बजे तक सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ की अपील पर पूरे प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों और दुकानों की लाइट बुझाकर विरोध किया।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, गुना समेत सभी छोड़े-बड़े शहरों के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वक्फ कानून के खिलाफ 15 मिनट से आधे घंटे तक लाइट बंद रखी गई।
इस शांतिपूर्ण विरोध का मकसद वक्फ संपत्तियों से जुड़े कानून में संशोधित बदलावों के खिलाफ एकजुटता दिखाना था। इसे मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों पर ‘हमला’ करार देते हुए विरोध की यह पहली कड़ी माना जा रहा है।