छतरपुर में मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया। उसका तलाक कराने के बाद मंदिर में शादी की। असलियत सामने आने के बाद महिला से कहा कि उसके धर्म का सम्मान करेगा। मांस खाना छोड़ देगा। महिला साथ रहने के लिए मान गई और निकाह कर लिया।
निकाह के बाद युवक ने असली रंग दिखाया। महिला को प्रताड़ित करने लगा। महिला ने विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर दिया। महिला किसी तरह कमरे से निकली और 14 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस के पास पहुंची।
कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला छतरपुर के मातगुवां थाना इलाके का है।
पहले हिंदू फिर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की 28 वर्षीय पीड़िता जबलपुर की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया- मेरी पहली शादी 2015 में दमोह के कुलुआ गांव में हुई थी। पति बीड़ी कंपनी में ठेकेदार था। घर चलाने में मदद के लिए मैं जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए। फिलहाल, बेटे की उम्र 7 साल जबकि बेटी की 5 साल है।
महिला ने बताया- मेरी मां परिवार को लेकर छतरपुर के मातगुवां रहने लगी। 13 दिसंबर 2023 को छोटे भाई की शादी में मेरी मुलाकात आरोपी से हुई। उसने अपना नाम समीर तिवारी बताया। प्रेम प्रसंग में फंसाकर पति से तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
शादी के कुछ समय बाद मुझे पता लगा कि समीर मुसलमान है। उसका असली नाम समीर खान है। मैंने आपत्ति जताई तो समीर ने मेरे धर्म का सम्मान करने और मांस खाना छोड़ने की बात कही। 13 दिसंबर 2024 में काजी से निकाह पढ़वा लिया।