भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के लिए आज भोपाल आगमन पर विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगवानी की और अभिवादन किया।
राष्ट्रपति की धर्मपत्नी (प्रथम महिला) श्रीमती सविता कोविंद का भी स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अगवानी के लिए नियुक्त मिनिस्टर इन वेटिंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद विष्णु दत्त शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी विमानतल पर उपस्थित थे। भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति महोदय राजभवन के लिए रवाना हुए।