अहमदाबाद | गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया है| अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा मुख्यालय तक आयोजित रोड शो में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी| उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी के अहमदाबाद पहुंचने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है| अहमदाबाद एयरपोर्ट से कमलम तक सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया| पीएम मोदी सुबह 10.45 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे|
जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील समेत आला अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के फूलों से सजी खुली जीप में सवार होते ही रोड शो शुरू हुआ| खुली जीप में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा सीआर पाटील भी मौजूद रहे|
एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय कमलम तक सड़क की दोनों ओर लाखों की संख्या में लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया| पीएम मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया गया| करीब डेढ़ घंटे के रोड शो के बाद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे| जहां भाजपा के सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे और दोपहर का भोजन भी पार्टी मुख्यालय में ही करेंगे|