कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने एक अजीब मांग रखी है। पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से लिखित में यह आश्वासन ले कि उसकी टीम को भारत में 2021 टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप में खेलने के लिए वीजा संबंधी कोई समस्या नहीं होगी। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत को 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व कप की मेजबानी मिलनी है और हमने पहले ही आईसीसी से कहा है कि हमें बीसीसीआई से लिखित आश्वासन दिलाए कि हमें वीजा हासिल करने में और भारत में खेलने की मंजूरी मिलने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी।
पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई को कहे कि अगले कुछ महीनों में अपनी सरकार से इस बारे में आश्वासन हासिल हासिल कर ले। आईसीसी कार्यकारी बोर्ड अपनी अगली बैठक में तय करेगा कि अगले विश्व टी20 कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई या भारत में से किसे मिलेगी। पीसीबी मुख्य कार्यकारी ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 होने की संभावनाएं नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अब सबसे बड़ा सवाल है कि जब 2021 में विश्व टी20 कप आयोजित किया जाएगा तो इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जाएगी या फिर भारत को यह अवसर मिलेगा।’