भोपाल । शहर के न्यूमार्केट में जहां पार्किंग खाली पडी रहती है तो दुकानों के सामने वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। इससे दुकानदारों को धंधा करने में परेशानी का समान करना पड रहा है। यह सब हो रहा है नगर निगम के अलग-अलग नियमों की वजह से। राजधानी में न्यू मार्केट स्थित अपेक्स बैंक तिराहे से रोशनपुरा जाने वाली सड़क पर टाप एंड टाउन के सामने नगर निगम ने प्रीमियम पार्किंग बनाई है। यहां चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए 30 रुपये प्रति घंटा शुल्क देना पड़ता है। वहीं इसके सामने स्वर्णप्रभा ज्वेलर्स वाली लाइन पार्किंग फ्री होने के बावजूद बड़ी संख्या में दुकानदार यहां गाड़ी पार्क कर रहे हैं।
ऐसे में नगर निगम के अलग-अलग नियमों की वजह यहां अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं।न्यू मार्केट में खरीदारी करने आने वाले लोगों के चार पहिया वाहन बाजार के करीब पार्क करने की सुविधा के लिए प्रीमियम पार्किंग शुरु की गई है लेकिन दिनभर ये खाली रहती है और शाम को दुकानों के सामने गाड़ियों की लंबी कतारें लगने से खरीदारों को निकलने की जगह भी नहीं मिल पाती। वहीं प्रीमियम पार्किंग की दूसरी तरफ दुकानदार वाहन पार्क कर रहे हैं। सुबह दस से देर रात तक ये गाड़ियां यहां खड़ी रहती हैं। दिनभर इन वाहनों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनती रहती है। न्यू मार्केट की मल्टीलेवल पार्किंग अभी भी आधी खाली रहती है।
निगम प्रशासन बाजार के आसपास अवैध पार्किंग पर रोक नहीं लगा पा रहा है। बाजार में पार्किंग की समस्या चालीस करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद सफल नहीं हो पाई। आमजन की राशि से माइंडटेक कंपनी द्वारा विकसित पार्किंग स्थल डेढ़ साल बाद भी क्षमता से 40 फीसदी भी वाहनों को पार्क नहीं हो रहे हैं। ज्यादातर पार्किंग खाली पड़ी रहती हैं। बाजार के दुकानों का कहना है कि पंचानन भवन और स्वर्णप्रभा वाली लाइन में लोग वाहन पार्क करते हैं।
इससे दुकानदारों को समस्या हो रही है। वाहनों की भीड़ की वजह से यहां ग्राहकों को दुकान में जाने के लिए भी जगह नहीं बचती है। इस बारे में ननि भोपाल के पीआरओ प्रेमशंकर शुक्ला का कहना है कि न्यू मार्केट व आसपास अवैध पार्किंग और वेंडरों को हटाने की कार्रवाई की जाती है। लोग मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। अवैध पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए ट्रैफिक टीम घूमती रहती है।