गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले के फतेहपुर में पुलिस थाना गोवर्धन, गोपालपुर, तेंदुआ, खनियाधाना एवं पुलिस चौकी थनरा सहित 68 पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है। विगत 2 वर्षों में निरंतर पुलिस आवास गृहों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "सबका साथ-सबका विकास'' के मंत्र पर सभी के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाएँ बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन भी हो रहा है। इससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ ही जनता के आर्थिक सशक्तिकरण में भी मदद मिल रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने कोरोना के संकट-काल में उत्कृष्ट कार्य कर जन-सेवा की है, पुलिस की छवि निखरी है।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पाठ्य-पुस्तक निगम श्री प्रहलाद भारती, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड श्री नरेन्द्र बिरथरे, विधायक कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र यादव, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री धैर्यवर्धन शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।