भोपाल। शहर के जय प्रकाश अस्पताल में गर्भवती नवविवाहिता को उसके परिवारद वालो द्वारा रात के समय भर्ती कराया गया था, अगले दिन उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद मे देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई ओर कुछ देर बाद ही संदिग्ध हालातों में उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि मृतका के मुह से झाग निकल रहा था, वहीं परिजन उसका पीएम कराने से इंकार कर रहे थे। लेकिन डाक्टरों ने तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने परिवार वालो को नियम बताकर समझाईश देते हुए मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतका 20 वर्षीय रीना माता मंदिर की रहने वाली थी, जिसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी। अधिकारियो के अनुसार पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।