टी-20 वर्ल्ड कप में नेपाल Vs नीदरलैंड:ग्रुप ऑफ डेथ का पहला मुकाबला

Updated on 04-06-2024 12:56 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मैच मंगलवार रात नेपाल और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में रात 9 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। टॉस रात 8:30 बजे होगा। यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच होगा।

ग्रुप-D वर्ल्ड कप के इस एडिशन का 'ग्रुप ऑफ डेथ' माना जा रहा है। ग्रुप ऑफ डेथ उसे कहते है, जहां बड़ी टीमों को छोटी टीमों से हारने का खतरा रहता है। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल है। इसमें छोटी टीमों में नीदरलैंड और नेपाल हैं, जो कभी भी उलटफेर कर सकती हैं। इस ग्रुप का आज पहला मैच खेला जाएगा।

नेपाल दूसरी और नीदरलैंड छठी बार वर्ल्ड कप में खेल रही है। इससे पहले, नेपाल 2014 में और नीदरलैंड 2009, 2014, 2016, 2021 और 2022 में खेल चुकी है।

कप्तान पौडेल टॉप स्कोरर, ओमरजई ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
नेपाल के लिए पिछले 12 महीनों में कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 28 मैचों 732 रन स्कोर किए। वहीं, इस दौरान राइट आर्म मीडियम पेसर अविनाश बोहरा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

लेविट ने नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे
नीदरलैंड के लिए पिछले 12 महीनों में माइकल लेविट ने सबसे ज्यादा रन बनाए और विव किंग्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। लेविट ने 9 मैचों में 349 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग में टॉप पोजीशन पर रहने वाले किंग्मा 9 मैचों में 12 झटके हैं। लेविट वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगे। उन्होंने इसी साल फरवरी में नेपाल के ही खिलाफ टी-20 इंटरनेशल डेब्यू किया था।

पिछलें 12 महीनों में नीदरलैंड के टॉप प्लेयर्स...

दोनों टीमों के बीच एक मैच का मार्जिन
दोनों टीमें इससे पहले 12 बार टी-20 मुकाबले में आमने-सामने हो चुकी हैं। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार होंगी। पिछले 12 मैच में 5 नेपाल ने और 6 नीदरलैंड ने जीते। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज इसी साल फरवरी-मार्च में खेली गई थी। इसमें नीदरलैंड को 2-1 से जीत मिली थी।

पिच रिपोर्ट
डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में पहला इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था। जो हाई स्कोरिंग रहा था। इस मैच में कनाडा ने 194 रन बनाए थे और अमेरिका ने इसे 18वें ओवर में चीज कर लिया था।

वेदर रिपोर्ट- बारिश की 2% आशंका
डलास में मंगलवार को बादल और धूप दोनों रहेगी। बारिश की 2% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 34 से 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बेस डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), वेस्ली बारेसी, टिम प्रिंगल, लोगन वान बीक, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त और विवियन किंगमा।

नेपाल: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित कुमार (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप जोरा, कुशाल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और अविनाश बोहरा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
Advt.