नई दिल्ली: महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आग्रह किया है। 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 58वें मैच से लीग दोबारा शुरू होगा। गावस्कर ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि इसे बिना डीजे के आयोजित किया जाए। 9 मई को बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल को एक हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया था।सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, 'मैं यह देखना चाहता हूं कि ये आखिरी कुछ मैच हैं। लगभग 60 मैच हो चुके हैं। मुझे लगता है कि ये आखिरी 15 या 16 मैच हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि जो कुछ हुआ है, उसके कारण और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं चाहता हूं कि कोई संगीत न हो। DJ को ओवर के बीच में न हल्ला ने करने दें।
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने कहा, 'इन सब की कोई जरूरत नहीं है। मैच खेले और जाएं। दर्शकों को आने दें। नाचने वाली लड़कियां नहीं हों, कुछ नहीं। सिर्फ क्रिकेट। उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'
कई मैच बिना शोर के लिए
22 अप्रैल को पहलगाम में घूमने आए टूरिस्ट पर आंतकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। आईपीएल में भी उन लोगों को श्रद्धांजली दी गई धी। आईपीएल के कुछ मैचों में न तो डीजे बजा था और न ही चीयरलीडर्स का डांस हुआ। इसके साथ ही खिलाड़ी और मैच ऑफिसियल्स हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे। इसके साथ ही मैचों से पहले मौन भी रखा गया था।