नई दिल्ली: जॉन सीना ने विंस मैकमैहन के कानूनी विवादों में उनका साथ देने के फैसले पर मचे बवाल पर अपनी बात रखी। सुपर सीना की छवि के पीछे, जॉन सीना भी एक आम इंसान हैं और उन्हें अपनी राय रखने का हक है। उन्होंने अपनी राय का इस्तेमाल करते हुए यह साफ कर दिया कि वह अपने पूर्व बॉस, विंस मैकमैहन के साथ खड़े रहेंगे। विंस मैकमैहन पर WWE की पूर्व कर्मचारी जेनेल ग्रांट ने आरोप लगाए हैं।17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को उनके इस स्टैंड के लिए फैंस से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी। जॉन सीना ने US वीकली को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हर व्यक्ति को अपनी राय रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विंस मैकमैहन के साथ उनका एक भावनात्मक रिश्ता है। मैकमैहन का साथ देने के उनके बयान पर फैंस की प्रतिक्रिया से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई। जॉन सीना का यह बयान इसलिए आया क्योंकि वह अपने करियर और बड़ी सफलता का श्रेय विंस मैकमैहन को देते हैं।
जॉन सीना के जीवन में रहा विंस का अहम रोल
विंस मैकमैहन ने ही जॉन सीना को दुनिया भर में एक जाना-माना नाम बनाने में मदद की। दूसरी ओर, जॉन सीना WWE में अपने करियर के अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में अपना विदाई दौरा शुरू किया। उन्होंने हील बनकर दुनिया को चौंका दिया और रेसलमेनिया 41 में अपना 17वां वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता।
जॉन सीना ने कही ये बात
जॉन सीना ने विंस मैकमैहन का समर्थन करने पर फैंस के गुस्से को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा, 'हर कोई अपनी राय रखने का हकदार है। जैसे मुझे किसी के साथ भावनात्मक संबंध रखने का हक है। मैं किसी को भी नहीं रोकता कि वे कैसा महसूस करते हैं। यह एक इंसान के रूप में उनका अधिकार है। मुझे इसमें से किसी भी बात पर आश्चर्य नहीं है।'