मुरैना । लगातार 3 दिन से लगातार फुक नपा की मोटर इस स्पेयर में एक भी नहीं। सबलगढ़ 8.53 करोड़ की लागत से 4 वर्ष पहले जल आवर्धन योजना वानको कंपनी ग्वालियर के ठेकेदार की 5 वर्ष की गारंटी पर शुरू की गई थी।इसके अलावा 1.5 करोड़ की राशि देने पर बेनीपुरा क्षेत्र 12 में भी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन के लिए राशि खर्च की गई थी। लेकिन 1 को कंपनी के 5-6 नलकूप फेल हो चुके हैं वानको कंपनी पर स्पीयर में कोई मोटर नहीं है। जिससे तत्काल मोटर नहीं डालने से पेयजल सप्लाई ठप्प हो जाती है। क्षेत्रीय नागरिकों में पानी के लिए हाहाकार मचा है हेड पंपों पर भीड़ लगी है। सुनने और देखने वाला कोई नहीं है।
पेयजल व सफाई की व्यवस्था चिंताजनक। 8.53 करोड़ की लागत से 3 वर्ष पहले जल आवर्धन योजना वानको कंपनी ग्वालियर के ठेकेदार की 5 वर्ष की गारंटी पर शुरू की गई थी।इसके अलावा 1.5 करोड़ की राशि देने पर बेनीपुरा क्षेत्र 12 में भी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन के लिए राशि खर्च की गई थी। लेकिन 1 को कंपनी के 4-5 नलकूप फेल हो चुके हैं 3 दिन से लगातार मोटर फुंक रही है वानको कंपनी एवं नगर पालिका पर स्पेयर में कोई मोटर नहीं है। जिससे तत्काल मोटर नहीं डालने से पेयजल सप्लाई ठप्प हो जाती है। क्षेत्रीय नागरिक प पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं नगर की जनता आसपास के नलकूपों एवं हैंडपंपों से पानी भर कर ला रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है नगर पालिका में प्रशासक एल के पांडेय एसडीएम सीएमओ के पद पर जे एन पारा पदस्थ है।
भीषण गर्मी एवं पुन: कोरोना काल शुरु होने के बावजूद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं यहां के क्षेत्रवासी विगत कई वर्षों से परेशान है लेकिन नगरपालिका में कोई सुनने वाला नहीं है कई बार ज्ञापन एसडीएम एवं सीएमओ को दिए गए हैं फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है क्या कहते हैं जल कार्य उपयंत्री सतीश बंसल नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री द्वारा वानको कंपनी का कार्य फाइनल कर दिया गया है। सरकार नवीन अमृत जल योजना के लिए प्रस्ताव मांगने से तैयार कर भेजे जा रहे हैं।
क्या कहते है सीएमओ जे एन पारा अमृत जल योजना अंतर्गत पूर्व योजना के छूटे हुए एवं बाह्य वृद्धि क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई के लिए अलग से नवीन योजना तैयार कर शासन की ओर स्वीकृति हेतु भेजी जा रही है योजना स्वीकृत होने के बाद कार्य कराया जाएगा।