राजधानी के बाजारों में सज रही मोदी-योगी पिचकारियां

Updated on 13-03-2022 09:56 PM

भोपाल राजधानी के बाजारों में होली के पर्व की तैयारी शुरु हो गई है। रंग-गुलाल और पिचकारी से दुकानें सजने लगी है। बाजारों में मोदी-योगी की पिचकारियां दुकानों पर सज गई है और खरीददारों की बीच इनकी मांग भी ज्यादा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते दो सालों में ठीक से होली नहीं मना पा रहे थे लेकिन इस बार पूरे उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा।

होली पर पिचकारियों का बाजार इस बार पांच करोड़ रुपये तक पहुंचने की व्यवसायियों को उम्मीद है। कोरोना संक्रमण कम होने से 18 मार्च को होली मनाने का उत्साह शहरवासियों आसपास के जिलों में दोगुना रहेगा। ऐसे में अभिभावक बच्चों के लिए अभी से पिचकारियां खरीदने लगे हैं। होली मनाने के उत्साह को देखते हुए शहर के थोक फुटकर विक्रेताओं ने 150 तरह की पिचकारियां बाजार में रखी हैं।

 पुराने शहर थोक पिचकारी विक्रेता सौरभ साहू ने बताया कि दो सालों से कोराना संक्रमण से पिचकारियों का कारोबार एक से दो करोड़ रुपये तक सिमट गया था। इस बार फिर से कोरोना काल के पहले की तरह अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। पांच करोड़ रुपये तक पिचकारियों का व्यवसाय भोपाल आसपास के शहरों में होगा। दिल्ली, मुंबई से आने वाली अलन-अलग पिचकारियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र लगे हुए हैं। कुछ पिचकारियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी फोटो देखने को मिल रहे हैं।

 इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, मोटू-पतलू, रोबोट, मिकी-माउस के चित्रों वाली पिचकारियों से नए पुराने शहर की दुकानें सजी हुई हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए तितली, तोता, चिड़िया सहित फल-सब्जी जैसे आम, केला, बैंगन सहित अन्य डिजाइन की पिचकारियां बाजार में उपलब्ध है। खासतौर पर उत्तरप्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनने से पिचकारियों में मोदी योगी छाए हुए हैं। मोदी योगी के चित्र वाली पिचकारियां की मांग ज्यादा है। टैंक, पंप, गन वाली पिचकारियों पर मोदी योगी के चित्रों वाली पिचकारियां खूब बिक रही हैं।

न्यू मार्केट व्यवसायी महासंघ के नवनिवार्चित अध्यक्ष संजय वलेचा ने बताया कि न्यू मार्केट में पिचकारियोंं की कई दुकानें लगती हैं। लोग खूब खरीददारी करते हैं। कोरोना के कारण बीते दो सालों से चीन में बनी पिचकारियों की मांग कम हुई है। व्यवसायी चीन में बनी पिचकारियों को नहीं बेच रहे हैं। स्वदेशी पिचकारियों की बाजारों धूम रहेगी। लोग भी जागरूक हुए हैं, इसलिए स्वदेशी पिचकारी 90 प्रतिशत बिकने की उम्मीद है। सिर्फ 10 प्रतिशत चीन में निर्मित पिचकारियां हैं, जिन व्यवसायियों के पास पुरानी पिचकारियां रखी हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 January 2025
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में मंडीदीप के उद्यमियों ने बड़ा फैसला लिया है। अब वे बांग्लादेश को उत्पाद निर्यात…
 04 January 2025
बीजेपी जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। करीब आधा दर्जन जिलों में जिलाध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। मप्र के…
 04 January 2025
आयकर विभाग की छापेमारी में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश शर्मा और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर भोपाल में भारी मात्रा में प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। राजेश…
 04 January 2025
मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद रवीन्द्र भवन परिसर में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहा है। 6 जनवरी तक…
 04 January 2025
भोपाल। यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के पीथमपुर में निष्पादन को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि अभी केवल कचरा डंप किया गया…
 04 January 2025
 भोपाल। चार जांच एजेंसियों के मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा का पता नहीं चल रहा है। एजेंसियां यह भी पता नहीं कर पाई हैं कि वह दुबई में है या भारत आ…
 04 January 2025
भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने से पीथमपुर रामकी कंपनी भेजे गए 337 टन जहरीले कचरे में रेडियोधर्मी रसायन तो 40 साल में स्वत: खत्म हो गए हैं लेकिन सेविन, नेफ्थाल जैसे रसायन…
 04 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहीं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रतिभा किरण और गांव की बेटी योजना में पंजीयन करने के लिए…
 03 January 2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को करोंद स्थित निर्माणाधीन सरदार पटेल सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी…
Advt.