मोदी-योगी की जोड़ी ने यूपी में रचा कीर्तिमान, विपक्षी दलों को दी पटखनी

Updated on 13-03-2022 07:24 PM

नई दिल्ली ताजा विधनसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत का ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का कद बढ़ा दिया है। कहा जा रहा है कि इस जोड़ी ने अपने प्रचार के दम पर वो कीर्तिमान रच दिया, जो पिछले 37 सालों में कभी देखने को नहीं मिला। सरकार तो बना ही ली, इसके साथ-साथ कई विपक्षी पार्टियों की सियासी जमीन को हिलाकर रख दी।

विपक्ष को यूं चटाई धूल?

देश की सबसे पुरानी पार्टी और 90 के दशक से पहले तक जमकर यूपी में सत्ता पाने वाली कांग्रेस के 399 उम्मीदवारों में से 387 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। 144 महिला उम्मीदवारों को कांग्रेस ने उतारा, जिनमें से 137 अपनी जमानत नहीं बचा पाई, यानी इतने वोट भी नहीं जुटा पाईं कि चुनाव लड़ने के लिए जमा पैसा वापस मिल पाता। दलित वोटों की दावेदारी करने वाली मायावती की पार्टी ने अकेले 403 यानी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे लेकिन 290 सीटों पर मायावती के कैंडिडेट अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

अखिलेश यादव के दो अहम सहयोगी दल आरलएडी और राजभर की पार्टी के 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। जबकि बीजेपी के दो प्रमुख सहयोगी अपना दल एस और निषाद पार्टी के किसी उम्मीदवार की जमानत जब्त होने की नौबत नहीं आई।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चुनाव सीधे बीजेपी-समाजवादी पार्टी के बीच हुआ, जहां बीजेपी ने  समाजवादी पार्टी से 85 लाख ज्यादा और कुल पड़े 8 करोड़ 35 लाख वोट में से 3 करोड़ 78 लाख मत हासिल किए। तो इसकी वजह है मोदी-योगी की डबल स्ट्राइक... जहां नरेंद्र मोदी अपना भरोसा योगी में दिखाते....योगी जनता के बीच नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ही जिम्मेदारी निभाने का भरोसा जताते।

मोदी-योगी का शानदार स्ट्राइक रेट-

नरेंद्र मोदी ने प्रचार के दौरान यूपी में 16836 किमी की यात्रा की थी, जबकि योगी आदित्यनाथ ने प्रचार के लिए यूपी में 18200 किमी की यात्रा की। यूपी में रैलियों, सभाओं के लिए इस जबरदस्त जोड़ी की तरफ से नरेंद्र मोदी ने 24 रैली की, 192 सीटों को कवर किया। योगी आदित्यनाथ ने 368 विधानसभाओं को अपनी 73 सभाओं के जरिए कवर किया। दोनों नेताओं ने प्रमुख रूप से विपक्ष को मिलकर परिवारवाद, भ्रष्टाचार, माफिया, तुष्टिकरण, जातिवाद के चक्रव्यूह में घेरा।

इस जबरदस्त जोड़ी की लहर यूपी में इस तरह नजर आई है कि कई कठिन परिस्थितियों और कड़े मुकाबले वाली सीटों पर भी बीजेपी ने हलुआ बनाकर सत्ता का स्वाद चख लिया है। इसका सबूत ये है कि 2017 में प्रधानमंत्री ने 118 विधानसभा सीटों पर प्रचार करके 102 सीट पर जीत दिलाई थी। 2022 में नरेंद्र मोदी ने 192 सीटों तक अपने प्रचार की पहुंच बनाकर बीजेपी को 134 सीटों पर जीत दिलाई है। 

इस सब के अलावा प्रचार के दौरान अपने नमस्कार से भी जनता से एक संबंध अगर प्रधानमंत्री बनाते दिखे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार में बुलडोजर से जनता के बीच एक बड़ा संदेश स्थापित कर दिया। बुलडोजर का रैलियों तक में पार्टी के झंडे और डंडे की तरह मतदाता को संदेश देने के लिए इस्तेमाल हुआ।

बुलडोजर का कमाल, हर चरण में बड़ी बढ़त-

ऐसे में जबरदस्त जोड़ी की बुलडोजर की तरह मजबूत छवि का ही नतीजा है कि पहले चरण में 7 सभा नरेंद्र मोदी ने की, योगी ने भी सात सभा की। इस चरण की बीजेपी ने कुल 58 में से 46 सीट जीत ली। दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन रैली की, योगी आदित्यनाथ ने नौ रैली की। इस फेज की कुल 55 सीट में से बीजेपी ने 27 सीटें जीत लीं। तीसरे चरण में पीएम की तीन रैली हुई, योगी आदित्यनाथ की 22 सभाएं हुईं। तो तीसरे चरण की कुल 59 सीट में से बीजेपी ने 44 सीट अपने नाम की। चौथे चरण में दो सभाएं पीएम की हुईं, 11 रैलियां सीएम की हुईं। इस फेज की 59 में से 49 सीटें बीजेपी ने हासिल की। 

पांचवें फेज में नरेंद्र मोदी ने तीन रैली की,योगी आदित्यनाथ ने 16 रैली की। इस चरण की 61 में से 40 सीट बीजेपी जीतती है। छठे चऱण में दो रैली पीएम ने की, दो ही रैली सीएम ने भी की। इस फेज में कुल 57 में से 40 सीट बीजेपी अपने नाम करती है। सातवें चरण में पांच सभाएं पीएम ने कीं, छह सभा योगी आदित्यनाथ की हुईं। यहां कुल 54 में से 26 सीट बीजेपी ने जीती है। 

यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी लखनऊ की लड़ाई जीतकर होली मना रहे हैं, प्रधानमंत्री दिल्ली में चार राज्यों की जीत की माला पहनने के बाद गुजरात में अगले चुनावी इम्तिहान की जीत दिलाने पहुंच गए हैं।  


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
 06 January 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
 06 January 2025
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…
 06 January 2025
बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार…
 06 January 2025
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,…
 06 January 2025
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में दूसरा केस मिला है। सोमवार को 3 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का संक्रमण मिला। इससे पहले 8…
 03 January 2025
किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है। किसान संगठनों द्वारा बैठक में भाग लेने से इनकार करने के…
 03 January 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है।…
 03 January 2025
महाकुम्भ जैसे विशाल आयोजन के लिए चुनौतियों से पार पाकर महज 4 महीने में बेहतरीन सुविधाओं वाला शहर बसा दिया गया। 50 दिनों के इस आयोजन में करीब 40 करोड़…
Advt.