विधायक मसूद बोले-संविधान ने शरीयत को मान्यता दी:मंत्री सारंग का पलटवार- ये चोरी-चकारी करके नेतागिरी कर रहे

Updated on 06-12-2024 11:58 AM

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने 3 दिसंबर की रात 9.45 बजे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का वीडियो X पर पोस्ट किया। वीडियो में मसूद कह रहे हैं, 'शरीयत को बचाने के लिए तमाम पार्टियां एकजुट हों।'

मसूद के इस वीडियो पर बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश सरकार के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा, 'मसूद चोरी-चकारी करके नेता बने हैं।' सारंग के इस बयान पर मसूद ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

सारंग बोले- मसूद को ठीक कर दिया जाएगा मसदू के इस बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 'आरिफ मसूद जैसे विघटनकारी लोग ये भूल जाते हैं कि देश शरीयत से नहीं, संविधान से चलेगा। शरीयत की इतनी बात कर रहे हैं, तो आप शरीयत को मानोगे। शरीयत में तो यह भी लिखा है कि फोटो लगाना, गाना बजाना हराम है। शरीयत में लिखा है कि जो चोरी करेगा, उसका हाथ काट दो। वे (मसूद) चोरी-चकारी करके ही तो नेतागिरी कर रहे हैं।'

मंत्री ने कहा, 'आरिफ मसूद भूल रहे हैं कि अगर वे इस तरह से विद्रोह या विध्वंस की राजनीति करेंगे, तो उन्हें ठीक कर दिया जाएगा। इस तरह की बातें करना, वैमनस्यता वाले बयान देना, यह मध्यप्रदेश में नहीं चलेगा।'

सवाल: शरीयत पर आपके बयान को भाजपा पोस्ट कर रही है, क्या मामला है? मसूद: ये लोग शरीयत की बात को लेकर कोट कर रहे हैं। एक तो उन्होंने पूरा बयान सुना नहीं है। ये नादान बच्चे हैं। कोई मंत्री बन गया है, कोई कुछ बन गया है, तो खेल रहे हैं। उन्हें जल्दी-जल्दी मिल गया, इसलिए उन्हें आभास नहीं है।

मैंने सच बात कही। संविधान के दायरे में ही हमको शरीयत की इजाजत मिली है। यह मंत्री हों, चाहे दूसरे हों, पहले पढ़-लिख लें। जब पढ़ लेंगे, तो समझ में आ जाएगा कि मैंने क्या कहा। संविधान का आर्टिकल 19 हमको इजाजत देता है कि शरीयत के साथ इस देश में हम रह सकते हैं। मैंने वही कहा है कि हमारी शरीयत के साथ छेड़छाड़ मत करो। कोई गलत नहीं कहा।

सवाल: मेट्रो के भूमिपूजन कार्यक्रम में आपने कमलनाथ से इसका नाम भोजपाल मेट्रो नहीं करने की बात कही थी? मसूद: गलत क्या कहा? जो भोपाली होगा, उसको भोपाल पसंद आएगा। पूरी बात यह थी, मैंने कहा था कि राजा भोज के नाम पर तो बहुत कुछ बन गया। भोपाल तो भोपालियों के लिए रहने दो।

सवाल: बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बीजेपी, आरएसएस आंदोलन कर रहे हैं, क्या कहेंगे? मसूद: बांग्लादेश में जो भी अराजकता और जो भी तांडव मचा हुआ है, उसकी हम सब निंदा करते हैं। मैंने बहुत पहले भी यह बात कही थी कि बांग्लादेश में ही नहीं देश, दुनिया में कहीं भी जुल्म हो रहा हो, तो उसके खिलाफ सबको खड़ा होना चाहिए।

भोपाल में प्रदर्शन हुआ, अगर भाजपा की नीयत साफ थी, तो सिर्फ एक समाज को इसमें नहीं बुलाना था। जुल्म जब होता है, तो इंसानियत के खिलाफ होता है और इंसानियत वाले सारे लोगों को इकट्ठा होना चाहिए। यह कॉल करते कि आओ सारे इंसानियत वालो, हम सब लोग एकजुट हों, तो पूरा देश इकट़्ठा खड़ा होता। केंद्र में आपकी सरकार, आपके वह 56 इंच के सीने वाले और बड़े-बड़े सीने वाले कहां हैं? इंदिरा गांधी को याद करो, उनके समय अगर अत्याचार हुआ था, तो इंदिरा गांधी ने हमेशा जवाब दिया।

सवाल: धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एकजुट करने यात्रा निकाली, जाति तोड़ने की बात कही? मसूद: अच्छा है, उन्होंने जाति खत्म करने की बात की। इस बात का तो मैं स्वागत करूंगा। हम तो दलितों के यहां जाते हैं। हमारे जो दोस्त हैं, उनमें हमने तो कभी दलित, अगड़ा-पिछड़ा, हिंदू-मुस्लिम नहीं किया। सब हमारे हैं। उन सबको भी अपना लेना चाहिए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की  वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
 30 December 2024
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
 30 December 2024
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
 30 December 2024
राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता) देने में 10 महीने लगा दिए और अब एरियर देने में खुद…
 30 December 2024
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
 30 December 2024
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
 30 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
 30 December 2024
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
 30 December 2024
 भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…
Advt.