भोपाल। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रविवार को मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में फसलों की स्थिति को देखा और किसानों से चर्चा की। श्री डंग ने किसानों से कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी रही है। ओलावृष्टि की जानकारी मिलते ही तत्काल हमने सर्वे प्रारंभ करवाया है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द किसानों को राहत प्रदान की जाए।
मंत्री श्री डंग ने ग्राम सेमली कांकड, ढाबला देवल, धनवाडा, गैलाना, धाकडखेडी, लोढाखेडी, रामनगर, देवपुरा नागर, रुनिजा आदि ग्रामों का दौरा किया, जो अभी आगे और ग्रामों तक जारी रहेगा, जिनमें भरपूर, आम्बा, हनुमंतिया, धन्याखेड़ी, अंगारी, गुराड़िया बामनी, देवपुरा, बोरखेड़ी, सेमली एवं बावड़ीखेड़ा आदि ग्राम शामिल हैं।