बरकतउल्ला विवि में आधी रात छात्रों का प्रदर्शन

Updated on 23-04-2022 10:35 PM

भोपाल बरकउल्ला विश्वविद्यालय में पुलिस के प्रवेश को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रों ने इसके विरोध में कुलपति निवास का घेराव कर दिया। देर रात तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया।

छात्र संगठन एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि दलित छात्रों के साथ पुलिस ने मारपीट की गई है। इधऱ्, पुलिस मारपीट से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना कि बीयू में पढ़ रहे एक छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस आरोपी स्टूडेंट्स को नोटिस तामील कराने पहुंची थी। इससे छात्र पुलिस पर दबाव बनाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट सचिन बरखने ने बीयू हास्टल में रहने वाले छात्र रोहित, मनीष समेत पांच के खिलाफ पुलिस से मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसको लेकर पुलिस पांचों छात्रों को नोटिस तामील कराने शुक्रवार रात हॉस्टल में पहुंची।

 छात्रों से पुलिस ने मारपीट करने वाले छात्रों के नाम पूछना शुरू किया। लेकिन, कोई नाम नहीं बताया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी लगने के बाद एनएसयूआई के छात्र नेता भी पहुंच गए।

छात्रों ने कुलपति निवास का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने इन्हें कुलपित निवास से खदेड़ दिया। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बीयू के दलित छात्रों के साथ मारपीट की है। जो पुलिस कर्मी बीयू में आये वे नशे की हालत में थे। उन्होंने दलित छात्रों से 5000 हजार मांग की मांग की थी। पैसे देने से इंकार करने पर पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

नोटिस तामील कराने गई पुलिस

बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि छात्र सचिन ने मारपीट की शिकायत की थी। सचिन का कहना था कि बैग रखने के विवाद में उसके साथ रोहित, मनीष समेत पांच साथी छात्रों ने मारपीट की है। इस पर पुलिस केस दर्ज कर मारपीट करने वाले छात्रों को नोटिस देने हॉस्टल पहुंची थी। लेकिन, छात्र हंगामा करने लगे। वह पुलिस पर दबाव बनाने लगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.