भोपाल । राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह ईदगाह पर ईद उल फितर की मुख्य नमाज अता की गई। करीब सवा लाख नमाजियों ने एक साथ नवाज पढ़ी और देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। 2 साल के बाद सामूहिक रूप से ईद उल फितर की नमाज अता की गई।
भोपाल में ईद की पहली नमाज ईदगाह में अता की गई। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने ईद की नमाज से पहले कहा कि ईद रोजा रखने वालों को अल्लाह तआला का खास इनाम है। जिस तरह रमजान में सब्र, सुकून और अनुशासन के साथ हमने जीवन गुजारा है, वही किरदार पूरी जिंदगी के लिए बना लिया जाए तो हम कामयाब हो जाएंगे।
उन्होंने कहा हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा-जमुनी है। यहां मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा। नफरतों के लिए यहां न कभी जगह थी और न भविष्य में कभी होगी। नमाज के बाद खुतबा हुआ और बाद में दुआ की गई।
शहर में लगा जाम
ईदगाह पर हुई मुख्य नमाज के बाद शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। पुराने शहर के कई इलाकों में भारी भीड़ और जाम में हजारों लोग फंसे रहे। ईदगाह हिल्स की ओर जाने वाली सभी रास्तों के साथ हमीदिया अस्पताल के बाहर भी जाम की स्थिति बनी। लालघाटी से लेकर वीआईपी रोड, पीरगेट, शाहजहांनाबाद सहित कई इलाकों में जाम लगता रहा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।