एक मैसेज पर नन्ही जान की मदद के लिये भोपाल के कई लोग देर रात रेल्वे स्टेशन पहुँचे

Updated on 02-04-2022 04:11 PM

भोपाल।  एक जागरूक और सह्दय व्यक्ति के ऑक्सीजन की आवश्यकता के मैसेज को देखते ही भोपाल के कई लोग मदद के लिए आगे आए और देर रात राजधानी एक्सप्रेस के भोपाल रेल्वे स्टेशन आने से पहले ही 24 दिन के नन्हे बच्चे के लिये ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर स्टेशन पहुँचे।

नागपुर निवासी खुशरू योचा बताते हैं कि गुरूवार रात करीब 9 बजे मेरे पास रेलवे में मेरे एक सहयोगी अविश बंसोड़े का फोन आया कि राजधानी एक्सप्रेस में 24 दिन के बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक सिलेंडर की व्यवस्था कर सकता हूँ और क्या वह मेरा नंबर बच्चों के माता-पिता श्रीमती निकिता पत्नि प्रवीण सहारे के साथ साझा कर सकता है। मैंने उसे तुरंत ऐसा करने के लिए कहा।

 प्रवीण सहारे ने मुझे फोन किया और बताया कि उनके बच्चे को जन्मजात हृदय दोष है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। वे बच्चे को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ले जा रहे थे। उनके पास एक ऑक्सीजन सिलेंडर और एक ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर था। परन्तु दिल्ली तक पहुँचने के लिये और सिलेण्डर की आवश्यकता थी।

मैंने सबसे पहले इस पोस्ट को एफबी पर शेयर किया, फिर मैंने उदय बोरवंकर को फोन किया जो डीआरएम भोपाल थे। मैंने उन्हें स्थिति के बारे में अपडेट किया और मदद के लिये कहा। उन्होंने तुरंत मुझे पूरी जानकारी भेजने को कहा। इस बीच मैंने अंशु गुप्ता के साथ पोस्ट शेयर किया जिन्होंने मुझे तुरंत आश्वासन दिया कि वह मेरी पोस्ट को मध्यप्रदेश में एक विश्वसनीय स्रोत के साथ साझा कर रहे हैं।

उदय बोरवंकर ने मुझे 30 मिनट के भीतर अपडेट किया कि बच्चे तक मदद पहुंच जाएगी। लेकिन उस समय तक किसी तरह मेरी पोस्ट भोपाल में काफी वायरल हो चुकी थी और मुझे भोपाल से हर मिनट फोन आने लगे। कल की रात मुझे पहली और दूसरी लहर में कोविड दिनों की तरह महसूस हुई जब मुझे रात के 3 बजे तक कॉल आते थे। मुझे सरकारी अधिकारियों, विभिन्न सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, सामाजिक संगठनों, सिख समुदाय, प्रेस आदि के फोन आए। इससे पता चलता है कि दुनिया के लोगों में कितनी अच्छाई है।

 कई बच्चे की मां से जुड़ पाए और कई लोग नहीं जुड़ पाए। इसलिए मैंने उन सभी लोगों के नंबर फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया, जो उसे कॉल नहीं कर सकते थे। आखिर रात 2.43 बजे मुझे बच्चे की मां का मैसेज आया कि भोपाल में बच्चे को 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 सिलेंडर दिए गए हैं। कई संगठन सिलेंडर लेकर स्टेशन पहुंचे थे लेकिन उन्होंने सिर्फ 3 सिलेंडर ही लिए।

आप सभी का आभार जिन्होंने फोन किया, डीआरएम भोपाल को ट्वीट किया और इस बच्चे की मदद के लिए जुड़े। डीआरएम भोपाल सर को धन्यवाद जिन्होंने मदद की।

 राजेश गुप्ता एसडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर भोपाल का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया। उन सभी से माफ़ी, जिन्होंने कॉल किया, मैं जवाब नहीं दे सका क्योंकि यह असंभव के बगल में था क्योंकि हर मिनट कॉल के बाद कॉल रहे थे। अभिभावक ने देर रात बच्चे की मदद के लिये पहुँचे सभी लोगों एवं संगठनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.