भोपाल । केंद्रीय ग्रह गृह मंत्री अमित शाह के राजधानी आगमन से पूर्व कई चौराहों पर हल्के चक्काजाम की स्थिति निर्मित हुई जिसे मौके पर तैनात यातायात पुलिस ने संभाल लिया। श्री शाह के दौरे को लेकर आज ट्रैफिक पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर रखा है।
रोजाना सुबह नौकरी पर जाने वालों को उसकी जानकारी लगी तो वे लोग अपने-अपने घरों से जल्दी में निकले और ट्रैफिक बंद होने से पहले ही अपने अपने ऑफिस जाते देखे गए। लोगों को पता था कि पुलिस जल्द से जल्द रास्ते बंद कर देगी। इस कारण से चेतक ब्रिज और गौतम नगर अंडर ब्रिज पर हल्की-फुल्की जाम की स्थिति बनती रही। जानकारी के अनुसार जंबूरी मैदान और सीपीटी जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस में रात में ही ट्रैफिक डाइवर्ट का प्लान जारी कर दिया गया था।
सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी लगी तो इन मार्गों पर जेके रोड मिनल रायसेन रोड इंद्रपुरी सोनागिरी लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने अपने ऑफिस जाने के रास्ते पर नजर आने लगे। चेतक ब्रिज और बोर्ड ऑफिस पर अधिक वाहनों के आने के कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया और यहां लगातार जाम की स्थिति देखी गई।
वीवीआपी मूवमेंट के कारण पुलिस में जाम की स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल को तैनात कर रहा था, इसलिए तत्काल वाहनों को जल्दी-जल्दी निकाला गया। आला अधिकारी इस मार्ग पर लगातार निगरानी करते नजर आए।हालांकि लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पुलिस में रास्तों को बंद करने में थोड़ी ढील रखी और 8:00 बजे से रास्ते बंद नहीं किए। इसे अंदरूनी मार्गों पर रहने वाले तेजी से बाहर आए और अपने अपने नौकरी पर जाते नजर आ रहे थे।