कुंभ की 'सुंदर साध्वी' को मिला साथ, महंत रवींद्र पुरी बोले- मैं खुद रथ पर बैठाकर अमृत स्‍नान कराने ले जाऊंगा

Updated on 21-01-2025 01:04 PM
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में मॉडल हर्षा रिछारिया को सबसे खूबसूरत साध्‍वी कहकर प्रचारित किया गया। सोशल मीडिया पर साध्‍वी की तस्‍वीरें और वीडियो जमकर शेयर किए गए। हर्षा रिछारिया की कुंभ में मौजूदगी को लेकर साधु और संत समाज दो धड़ों में बंट गया है। जहां कुछ संत हर्षा रिछारिया की मौजूदगी का विरोध कर रहे हैं, वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद हर्षा के पक्ष में खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर गरमागरम बहस छिड़ गई है।
यह विवाद तब और बढ़ गया जब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने घोषणा की कि वे 29 जनवरी को दूसरे अमृत स्नान पर निरंजनी अखाड़े के रथ में हर्षा को संगम ले जाएंगे। महंत रवींद्र पुरी ने कहा, 'वह हमारी बेटी है और उत्तराखंड का गौरव है। मैंने उससे कहा कि वह मौनी अमावस्या पर पूरे शाही और भव्य तरीके से रथ पर बैठकर पवित्र स्नान करेगी और देवी की तरह स्नान करेगी। मैंने उससे अनुरोध किया कि वह यहीं रहे और कुंभ में अपना प्रवास पूरा करे।'


बेटी को पिता का साथ मिल जाए तो और क्‍या चाहिए: हर्षा रिछारिया

इस बीच, हर्षा रिछारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं अपने महाराज जी के घर आई हूं। अगर वह मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं, तो मुझे किसी और सहारे की जरूरत नहीं है। अगर एक बेटी को उसके पिता का साथ मिल जाए, तो उसे और क्या चाहिए? जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं यहां सनातन धर्म के बारे में जानने, उससे जुड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आई हूं।'


संत समुदाय के लिए अपमानजनक: स्वामी आनंद स्वरूप

स्वामी आनंद स्वरूप ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के तौर पर सनातन धर्म की रक्षा की जिम्मेदारी का हवाला देते हुए महंत रवींद्र पुरी से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। काली सेना के प्रमुख आनंद स्वरूप का कहना है- 'मेरा विचार बहुत सरल था। एक मॉडल को अन्य संतों के साथ अमृत स्नान में भाग नहीं लेना चाहिए और न ही ले सकती है, क्योंकि उसने भगवा पहन रखा है। यह संत समुदाय के लिए अपमानजनक है, और हम निश्चित रूप से ऐसा होने से रोकेंगे। अब यह हमेशा के लिए तय हो जाना चाहिए।'


सबसे खूबसूरत साध्‍वी का मिला टैग

आपको बता दें कि उत्तराखंड की 30 वर्षीय मॉडल हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ मेले में पहले अमृत स्नान (14 जनवरी) के दिन रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान खींचा। जल्द ही, उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं। कुछ अनुयायियों ने उन्हें 'सबसे खूबसूरत साध्वी' बताया। हालांकि, उन्हें जिस तरह का लोकप्रियता मिल रही है, उसे साधुओं के एक वर्ग ने नापसंद किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में मॉडल हर्षा रिछारिया को सबसे खूबसूरत साध्‍वी कहकर प्रचारित किया गया। सोशल मीडिया पर साध्‍वी की तस्‍वीरें और वीडियो जमकर शेयर किए गए। हर्षा रिछारिया की कुंभ…
 21 January 2025
आगरा: आगरा में एमबीबीएस बाल रोग विशेषज्ञ ने एक 26 महीने के बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी। यह वैक्सीन 4300 रुपये की थी। पिता ने जब वैक्सीन के रैपर को…
 21 January 2025
पटना: बिहार की सियासत में जोर-आजमाइश जारी है। चुनावी साल होने के कारण नेता जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। स्थानीय नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय नेता भी बिहार का दौरा कर रहे…
 21 January 2025
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला के बीच यूपी पुलिस ने आपसी सहभागिता को बढ़ावा देने और एक परिवार जैसा अनुभव करने का प्रयास किया। महाकुंभ मेला को लेकर पुलिस विभाग…
 21 January 2025
हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR कराने वाली महिला पहली बार सामने आई। महिला ने रोते हुए वीडियो जारी…
 21 January 2025
कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला आ सकता है। ये मामला तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए…
 21 January 2025
यूपी के शामली में STF ने 4 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। सोमवार देर रात 2 बजे STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों…
 21 January 2025
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट किया। इसके लिए आरोपी शरीफुल को पुलिस सोमवार रात 1 बजकर 15 मिनट पर…
 21 January 2025
कोलकाता रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को सोमवार को सियालदह कोर्ट ने उम्रकैद (मरते दम तक जेल) की सजा सुनाई। इस फैसले के खिलाफ ममता सरकार मंगलवार को…
Advt.