मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) में नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर चली आ रही अंदरूनी सियासत का आज पटाक्षेप हो गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया
(Kamal Nath resigns from the post of Leader of Opposition), जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया। अब कांग्रेस ने वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविन्द सिंह (Dr Govind Singh) को मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को सम्बोधित करते हुए आज गुरुवार को एक पत्र जारी किया।
पत्र में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मप्र विधानसभा में विधायक दल के नेता के पद (नेता प्रतिपक्ष) से आपके द्वारा दिए इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
आगे उन्होंने लिखा कि इसी साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ गोविन्द सिंह को नेता प्रति पक्ष बनाये जाने के प्रपोजल को भी स्वीकार कर लिया है।