तीन की मौत, कारोबारी का छोटा पुत्र गंभीर हालत में भोपाल रेफर
भोपाल । बीती रात एक ज्वैलर्स ने अपने बीवी-बच्चों को जहर देकर खुद फांसी पर झूला गया। यह घटना रायसेन जिले के बाड़ी कस्बे की है। यहां वार्ड क्रमांक 8 निवासी जितेंद्र सोनी उर्फ बंटी ने परिवार सहित आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जाता है कि पत्नी व दो बच्चों को जहर देने के बाद सराफा कारोबारी जितेंद्र सोनी ने फांसी लगा ली। जितेंद्र व उनकी पत्नी एवं बड़े पुत्र की मौत हो गई है। वहीं छोटे पुत्र को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। जितेंद्र सोनी पिता धनराज सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक आठ एवं उनकी पत्नी और 2 पुत्र बड़े पुत्र की उम्र लगभग 8 वर्ष की मौत हो गई एवं 6 वर्षीय पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि कर्ज व उसको लेकर फजीहत के चलते यह कदम उठाना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उनके परिजनों के बयान ले रही है। तीनों शवों को बाड़ी अस्पताल में रखा गया। इस घटना के बाद से कस्बे में लोगों में रोष नजर आ रहा है।पुलिस मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों की पता लगाने का कोशिश कर रही है। जितेंद्र सोनी की वार्ड क्रमांक 9 कन्या शाला के पास ज्वेलर्स की दुकान है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है।