नई दिल्ली/
मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय पहुंचे तो मेरी नजर पड़ी तो देखा आज मंत्री जी दिल्ली आए हैं।में जब पास पहुंचा और बताया कि में समर्थ सहारा मीडिया ग्रुप के दिल्ली संस्करण का संपादक हूं तो उन्होंने हाथ मिलाया और मुझे भी साथ ले लिया। जहा विजय शाह जी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और देश के स्तंभ श्री अमित शाह जी से सौजन्य भेंट की साथ ही भोपाल में संपन्न हुई 22 अप्रैल को वन समितियों के सम्मेलन की मीडिया रिपोर्ट सौपी जिसमे ग्रह मंत्री अमित शाह जी स्वयं शामिल हुए थे वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह के आग्रह पर।