इन्दौर जिले को मिली एक और बड़ी उपलब्धि : 36 स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प योजना के तहत मिले पुरस्कार -

Updated on 01-04-2022 04:46 PM

इन्दौर। इन्दौर जिले को स्वच्छता, जल संरक्षण के बाद अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। इन्दौर जिले के 36 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार स्वास्थ्य केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण उच्च मानकों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और स्वच्छता के लिये मिला है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इन्दौर सिर्फ शहर की स्वच्छता में नहीं बल्कि अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की स्वच्छता संक्रमण मुक्त वातावरण में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भी नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मध्य प्रदेश में घोषित किए गए कायाकल्प अवार्ड योजना में इन्दौर के 36 संस्थाओं को स्वच्छता के उच्च मानकों के लिए पुरस्कृत किया गया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने उक्त सभी संस्थाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि आगे आने वाले समय में भी जिले के सभी हेल्थ प्रोफेशनल्स अपनी संस्थाओं को स्वच्छ और हाइजीनिक रख कर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।

विदित है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कायाकल्प योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं रख रखाव सहित कई अन्य तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई थी।

बताया गया कि इन्दौर के कलारिया उप स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह इन्दौर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाणगंगा प्रदेश का एकमात्र शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसका सर्वे में चयन कर कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड की सभी श्रेणियों में इन्दौर जिले का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। स्वास्थ्य संस्थाओं में कायाकल्प का उद्देश्य संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदायगी तथा हितग्राहियों की संतुष्टि है।

 कायाकल्प के अंतर्गत कई मानदण्डों जैसे कि सेवा की संतुष्टि, स्वच्छता, बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन, संक्रमण से रोकथाम, सकारात्मक परिवेश के आधार पर नामांकित संस्थाओं को गुजरना होता है।

 तीन स्तरों पर नामांकित संस्था का मूल्यांकन होता है, पहले संस्था स्वयं को नामांकित कर अपना दावा प्रस्तुत करती हैं, तद्पश्चात जिला तथा राज्य स्तर पर मूल्यांकन होता है। निरीक्षण, रिकार्ड संधारण, स्टाफ तथा मरीजों का इंटरव्यू किया जाता है। प्रत्येक स्तर पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली संस्थाओं को पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाता है।

इन्दौर में विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार अपने नाम किए हैं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आजाद नगर को प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगा को दस लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

सुभाष नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख पचास हजार रुपये प्राप्त हुए। इसके साथ ही साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर, एमओजी लाईन, शिवबाग, बड़ी स्वाल टोली, मूसाखेड़ी, निहालपुर मंडी, बिचौली हप्सी, सुदामा नगर, खजराना एवं लसूड़िया संजीवनी, बाबुमुराई, सिविल डिस्पेंसरी, भंवरकुआ, जूनी इन्दौर, अरण्य, कनाड़िया तथा निरंजनपुर को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप पचास-पचास हजार रुपये प्राप्त हुए।

इन्दौर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांवेर तथा पीसी सेठी सिविल अस्पताल को एक-एक लाख रुपये का प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिप्रा को लगातार तीसरी बार इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसके फलस्वरूप उसे दो लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई।

इसी श्रेणी में कम्पेल, सिमरोल तथा पालिया को पचास-पचास हजार रुपये के प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त हुए। उपस्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कनाड़िया को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये तथा धरमपुरी एवं बुढ़ीबरलाई को द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार रुपये प्राप्त हुए, जिसे दोनों संस्थाओं में पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये में बांटा गया।

सेकेण्ड रनरअप बिसनावदा को पैतिस हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त लिम्बोदागारी, पलासिया, बारोली, मकोदिया, मुरादपुरा, सोलसिंदा, माता बरोदी को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये प्राप्त हुए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.