सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने उठाया किसान, गोहत्या और कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने का मुद्दा

Updated on 06-03-2022 10:33 PM

भोपाल विधानसभा के बजट सत्र से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक की। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी। विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने किसान, गोहत्या, पुरानी पेंशन बहाली और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा कराने की बात रखी। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। अब सोमवार को सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें तय होगा कि किस विषय पर किस रूप में चर्चा कराई जाएगी।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है। इसमें जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो। प्रश्नकाल बिना किसी व्यवधान के चले, इसकी अपेक्षा सभी है। इस बार यह व्यवस्था लागू की गई है कि प्रश्नकर्ता तो लिखित प्रश्न पूछेगा और ही संबंधित मंत्री प्रश्नोत्तरी में दिए उत्तर को पढ़ेंगे। सीधे प्रश्नकर्ता पूरक प्रश्न पूछेंगे। प्रश्नकाल के पहले प्रश्नकर्ताओं के साथ बैठक भी की जाएगी ताकि जिस मंशा के साथ प्रश्न किया गया है, उसका समाधान हो सके। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि किसानों की स्थिति, फसल बीमा, बेरोजगारी, गोहत्या की बढ़ती घटना, पुरानी पेंशन की बहाली सहित कई मुद्दे हैं, जिन पर सार्थक और गंभीरता के साथ चर्चा होनी चाहिए।

पूरे समय सदन में रहने की जरूरत नहीं

कमल नाथ ने संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के नेता प्रतिपक्ष के पूरे समय सदन में मौजूद रहने संबंधी अनुरोध पर कहा कि मुझे पूरे समय रहने की जरूरत नहीं है। हमारे पास कई क्षमतावान सदस्य हैं, जो सब कुछ संभाल लेते हैं। गौरतलब है कि मीडिया से चर्चा में डा.मिश्रा ने कहा था कि बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। हम अनुरोध करते हैं कि नेता प्रतिपक्ष पूरे समय मौजूद रहें क्योंकि वे नहीं रहते हैं तो प्रतिपक्ष के सदस्य कभी आंसदी के सामने जाते हैं तो कभी नारेबाजी करने लगते हैं। इससे अनावश्यक व्यवधान पैदा होता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की  वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
 30 December 2024
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
 30 December 2024
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
 30 December 2024
राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता) देने में 10 महीने लगा दिए और अब एरियर देने में खुद…
 30 December 2024
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
 30 December 2024
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
 30 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
 30 December 2024
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
 30 December 2024
 भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…
Advt.