भोपाल । प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार पुन: विवादित बयान दिया है। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सांसद मिश्रा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, पहले के जमाने में हम भी इंतजार करते थे कि कब कलेक्टर से मुलाकात हो और उन्हें थप्पड़ जड़ कर अपनी राजनीति की शुरुआत की जाए।
शहर के राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित स्व भगवतशरण माथुर की जयंती समारोह के अवसर पर सांसद ने यह बात कही हैं। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अब एक बार फिर अपने बिगड़े हुए बोल को लेकर चर्चा में हैं। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कलेक्टर को थप्पड़ जड़ दो तो दो साल की राजनीति चमक जाती है। भाजपा सांसद ने भाषण देते हुए अपने पुराने राजनीतिक जीवन का जिक्र किया।
इस दौरान उन्होंने राजनीति करने की आवश्यकता पर बात करते हुए कहा कि पहले के जमाने में कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने वाले व्यक्ति का दो साल का राजनीतिक कैरियर चमक जाता था, जिसके लिए हम भी कलेक्टर को थप्पड़ मारने का इंतजार करते रहते हैं। इस बारे में रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का कहना है कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है।
मैं केवल बीती हुई राजनीति की चर्चा कर रहा था। इस दौरान बहुत सारी बातें कही हैं, उसे नहीं दिखाया जा रहा है। इस बारे में शहर कांग्रेस कमेटी रीवा के अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू का कहना है कि सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा कही गई बातें भारतीय जनता पार्टी की सोच को दर्शाती है। इनसे यही उम्मीद की जा सकती है