भोपाल । मप्र में शुक्रवार से सरकारी एंबुलेंस नए स्वरूप में नजर आएंगी। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की मदद से मप्र भर में मरीजों को आईसीयू ऑन व्हील्स की सुविधा मिलेगी। इससे अति गंभीर मरीजों को गोल्डन ऑवर में इलाज करते हुए हॉस्पिटल तक पहुंचाया जाएगा।
एक्सीडेंट में गंभीर घायलों को यह सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। हादसे की जगह से सबसे नजदीक के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जाएगा।
एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हो रही एंबुलेंस सेवा को सीएम शिवराज सिंह चौहान लॉन्च करेंगे। लाल परेड ग्राउंड पर प्रदेश भर के लिए 2952 एंबुलेंस वाहनों को सीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस सुविधा से जरूरत के वक्त घायलों और बीमार मरीजों को एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
फोन कॉल और एप से सरकारी एंबुलेंस की बुकिंग होगी। निजी कैब की तर्ज पर एंबुलेंस बुक करके अपने नजदीकी सरकारी और निजी अस्पताल जा सकेंगे। एप से बुकिंग करने के बाद मैप पर एंबुलेंस का मूवमेंट भी देख सकेंगे। जानिए नई एंबुलेंस सेवा का आम लोगों को कैसे फायदा मिलेगा पूरी जानकारी
एंबुलेंस किन मरीजों के लिए फ्री रहेगी
गर्भवती, महिलाओं, रोड एक्सीडेंट, विभिन्न हादसों के घायलों, बेसहारा मरीजों, बुजुर्गों के लिए फ्री रहेगी। आयुष्मान कार्ड धारी मरीज आयुष्मान योजना में इम्पैनल निजी अस्पतालों में फ्री जा सकेंगे। एंबुलेंस के इस बेड़े में 108 संजीवनी एक्सप्रेस 1002, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 167,
बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 835 और जननी एक्सप्रेस 1050 शामिल है। अब तक सरकारी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस ही उपलब्ध होती है। यह सुविधा सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को ही मिलती है। कई बार घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस नहीं होने से समय पर मरीज को इलाज नहीं मिल पाता और इलाज के अभाव में वह दम तोड़ देता है।
कैब की तरह लोकेशन भी देख सकेंगे
अब तक एम्बुलेंस बुलाने के लिए सिर्फ 108 नंबर पर कॉल करना होता है। इसमें एम्बुलेंस कितनी देर में आएगी, यह पता नहीं चल पाता है। कैब की तरह नई सुविधा में एम्बुलेंस की लोकेशन और मूवमेंट को ऐप पर देख सकेंगे। जीपीएस के माध्यम से ड्राइवर को भी आसानी होगी। ड्राइवर को कॉल कर आसानी से लोकेशन बता सकते हैं।