भोपाल। प्रदेश के विदिशा जिले के सांची के पास तेज रफ्तार चार्टर्ड बस ने जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीप सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर हुआ। पुलिस ने चार्टर्ड बस को जब्त थाना परिसर में खड़ा करवा लिया। चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया । पु
लिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मप्र पर्यटन विभाग की होटल के सामने जीप व चार्टर्ड बस को आमने-सामने से टक्कर हो गई। जीप क्रमांक 09 जेआर 5555 में मंगल सिंह ठाकुर पिता बद्रीलाल पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खंडेल जिला इंदौर व शक्ति सिंह ठाकुर पिता मोहन सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरिया चांद जिला रायसेन सवार थे। जीप विदिशा की ओर से आ रही थी।
सामने से आ रही चार्टर्ड बस क्रमांक एमपी 04 पीए 3690 से हुई भिड़ंंत में बस को तो कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जीप सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल सांची ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर जाम लग गया। पुलिस ने चार्टर्ड बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज करते हुए बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा लिया। बस भोपाल से सागर की ओर जा रही थी। बस के यात्रियों को अन्य वाहन से रवाना किया गया है। इस बारे में थाना प्रभारी सांची एमएल भाटी का कहना है कि दो लोगों की हादसे में मौत के बाद अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। यातायात व्यवस्था कुछ समय के अवरुद्ध हुई थी जो अब सुचारू रूप से चालू हो गई है।