सुशासन तिहार : तृतीय चरण में ग्राम परसतराई में लगा समाधान शिविर

Updated on 07-05-2025 11:51 AM

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के धरसीवा ब्लॉक के ग्राम परसतराई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन हुआ। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम परसतराई में अब तक 6,457 मांग और 181 शिकायतें प्राप्त हुए थी, जिनमें 6,593 आवेदनों का निराकरण हो चुका है।

शिविर में विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि जनहित में संवाद से समाधान तक सुशासन तिहार लोगों की उम्मीदें पूरा कर रहा है। आज धरसींवा के ग्राम परसतराई में प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण समाधान शिविर कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनके निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन तिहार के अंतर्गत जनता को राहत पहुंचाने और उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के मंशानुरूप आमजनों की मांगों को पूरी करने और उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकरण करने समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में प्रतिबद्धता के साथ सुशासन तिहार के अंतर्गत कार्य किए जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। यह आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर के साथ हाट बाजारों में की गई थी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप यदु एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक सड़कों पर दौड़ने लगा है। शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर चालक को…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हमले को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने बीडीएस यानि बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की। पार्टी…
 11 May 2025
बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत…
 11 May 2025
बेमेतरा। सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम संबलपुर में 9वें समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के…
 11 May 2025
बेमेतरा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  दयालदास बघेल ने संबलपुर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क…
 11 May 2025
रायपुर। भारतीय लोक प्रशासनिक संस्थान छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय शाखा रायपुर के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में आदिम जाति विकास में चुनौतियां विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप…
 11 May 2025
बिलासपुर। जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा…
 10 May 2025
जांजगीर-चांपा। सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और…
Advt.