भोपाल/दमोह/खण्डवा।
------
वनमंत्री कुँवर विजय शाह साहब की पहल का धरातल पर असर दिखना शुरू। मध्यप्रदेश का वन अमला प्रदेशभर में वन्यजीवों के लिए जंगलों में तैयार कर रहा तालाब।
विदित हो, बीते दिनों खण्डवा जिले के आंवलिया वनक्षेत्र में प्रवास के दौरान मंत्री शाह ने जंगल में काफिला रोककर बंदरों को पानी पिलाया था, साथ ही मौके पर जेसीबी से तालाब खुदवाकर टैंकरों से पानी भराया गया था।
इस दौरान मंत्री शाह ने प्रदेशभर के वन अफसरों के लिए आदेश भी दिए थे कि वन्य जीव संरक्षण की दिशा में काम करें, ताबड़तोड़ तालाब खुदवाए जाएं। पानी की तलाश में वन्यजीव आबादी क्षेत्रों तक आ जाते हैं। ग्रीष्म ऋतु में जंगलों में पानी मिल जाने से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में मदद मिलेगी।