भोपाल। शहर के गोविंदपुरा इलाके मे पुरानी रजिंश के चलते पॉच आरोपियो ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए धारदार चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी घायल यूवका को अधमरा छोडकर फरार हो गए, जिन्हे पुलिस ने बाद मे घेराबंद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्ना नगर झुग्गी बस्ती मे रहने वाला 23 वर्षीय सचिन अहिरे पिता सांताराम अहीरे अहाते में काम करता है। उसके मोहल्ले में रहने वाला विशाल महाजन पिता युवराज महाजन (23) भी उसके साथ ही अहाते मे काम करता है, ओर उन दोनो के बीच अच्छी दोस्ती है। सचिन ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब पौने एक बजे वो और विशाल बाईक से घर जा रहे थे, रास्ते मे वो आईएसबीटी और अन्ना नगर के नाले के बीच में विशाल सड़क किनारे पेशाब करने के लिये रुक गया।
उसी समय वहां सुभम, गौरव अभिषेक ठाकुर और अपने दो अन्य नाबालिग साथियो के साथ वहॉ आ धमके। उन सभी ने विशाल से गालीगलौज करनी शुरू कर दी अचानक की उसपर हमला करते हुए मारपीट करने लगे। विशाल किसी तरह उनसे बचकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसपर आरोपियों ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया ओर अपने पास रखे चाकु से उसके पेट मे वार कर दिया। इसके साथ ही आरोपियो ने उसके शरीर पर ओर भी कई वार किये । पेट पर चाकू लगने से विशाल बेसुध होकर गिर गया जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गये।
इसके बाद सचिन जैसै तैसै विशाल को उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा, जहॉ उसका इलाज जारी है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशाल से बातचीत कर उसके ब्यान दर्ज करने की कोशिश की लेकिर उसे घातक चोट आने के कारण वो बात करने की स्थिति मे नहीं था।
इसपर पुलिस ने उसके दोस्त सचिन अहिरे की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ हत्या के पयास का मामला कायम कर उन्हे पकड लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक ठाकुर टीटी नगर इलाके में रहता है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। उसने पुरानी रंजिश के चलते विशाल के साथ मारपीट की है।