भोपाल । दमोह जिला जेल में गोलीकांड की सजा काट रहे एक बंदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप पथरिया विधानसभा से बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह परिहार के देवर और उसके साथियों पर लगा है।
दमोह के चिरईचोंच निवासी शेरा खान को शुक्रवार शाम जिला अस्पताल लाया गया। वह शहर के चरयाई बाजार में हुए गोलीकांड के आरोप में 5 साल की सजा काट रहा है। उसका आरोप है कि जेल में बंद देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी विधायक रामबाई के देवर चंदू सिंह के इशारे पर उसके साथियों ने मारपीट की। चंदू और उसके साथी जेल में गुंडागर्दी कर रहे हैं। हर किसी के साथ मारपीट करते हैं।
पैसों की मांग करते हैं। अवैध वसूली कर रहे हैं। जो भी इनका विरोध करता है, उसके साथ यह लोग इसी तरह मारपीट करते हैं। उसे नहीं पता कि उसे क्यों पीटा, लेकिन किसी रंजिश के कारण चंदू और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। आरोपियों ने उसे सुबह करीब 7 बजे उस समय पीटा जब जेल अधिकारी जेल में मौजूद नहीं थे। शेरा की मानें तो जेल में कई और बंदियों के साथ भी मारपीट की गई है, जेल प्रशासन जिनकी गार्ड नहीं काट रहा।
मामले में जेलर सीएल प्रजापति का कहना है कि वह सुबह जेल में नहीं थे। जब पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मारपीट हुई है। दोनों पक्षों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए हैं। जो घायल था उसका जेल डॉक्टर से इलाज कराया और उसके बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया। बयान लेने के बाद जांच रिपोर्ट जेल मुख्यालय जा रही है। इसके अलावा और भी यदि कोई साक्षय सामने आएंगे तो उसे भी जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज भी जांच में शामिल करेंगे।