चार दिन चली बैठक में एफएटीएफ ने लिया निर्णय-जून 2022 तक ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाक

Updated on 05-03-2022 08:58 PM

इस्लामाबाद पेरिस में हुई वित्तीय कार्रवाई कार्य बल या फाइनेंशियल टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में आखिरी दिन पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकार रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान का नाम ग्रे लिस्ट की सूची से नहीं हटेगा। पाकिस्तान को जून 2022 तक ग्रे लिस्ट की सूची में रहना होगा। जून 2018 से टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना हुआ है।

चार दिवसीय एफएटीएफ बैठक एक मार्च शुरू हुई थी। इसके साथ ही, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भी ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है। पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे सूची में डाला गया था। अक्टूबर 2018, 2019, 2020 और 2021 में हुए रिव्यू में भी पाक को राहत नहीं मिली थी।

पाकिस्तान एफएटीएफ की सिफारिशों पर काम करने में विफल रहा है। इस दौरान पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को विदेशों से और घरेलू स्तर पर आर्थिक मदद मिली है। एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट में ईरान और उत्तर कोरिया भी शामिल हैं। जिस कारण से इन दोनों देशों को बाहर से निवेश पाने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार करने में काफी परेशानी होती है।

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) एक अंतर-सरकारी निकाय है, जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में जी7 समूह के देशों द्वारा 1989 में स्थापित किया गया था। इसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग), सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगाह रखना है। इसके अलावा एफएटीएफ वित्त विषय पर कानूनी, विनियामक और परिचालन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा भी देता है। एफएटीएफ का निर्णय लेने वाला निकाय को एफएटीएफ प्लेनरी कहा जाता है। इसकी बैठक एक साल में तीन बार आयोजित की जाती है।

वित्त प्रभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एफएटीएफ ने अपनी पूर्ण बैठक में दोनों कार्य योजनाओं पर पाकिस्तान की प्रगति की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है कि एफएटीएफ के सदस्यों ने पाकिस्तान की प्रगति पर चर्चा में भाग लेते हुए टिकाऊ, मजबूत एएमएल-सीएफटी ढांचे के प्रति पाकिस्तान की निरंतर प्रतिबद्धता को मान्यता दी। पाकिस्तान ने प्रभावी तरीके से अपना मामला पेश किया और कार्य योजनाओं को पूरा करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

देश दोनों कार्य योजनाओं के अंतिम दो शेष मदों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इस हफ्ते प्लेनरी ने सिंगापुर के टी राजा कुमार को एफएटीएफ के अगले अध्यक्ष के रूप में दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त करने का औपचारिक निर्णय लिया। सदस्य देशों ने एफएटीएफ के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. मार्कस प्लीयर के नेतृत्व में एक व्यापक प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया है।  


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार देर रात जॉर्जिया स्थित अपने घर में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्टर 1977 से…
 30 December 2024
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। डॉक्टर्स ने उनके शरीर से प्रोस्टेट को अलग कर दिया है। यरूशलम के हदासाह मेडिकल सेंटर में यूरोलॉजी…
 30 December 2024
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद से महिलाओं पर लगातार कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। शनिवार को भी तालिबान ने आदेश जारी कर घरेलू इमारतों में…
 30 December 2024
टेस्ला के मालिक और ट्रम्प प्रशासन में उनके सहयोगी इलॉन मस्क ने विदेशी कामगारों को मिलने वाले H1B वीजा पर एक बार फिर बयान दिया है। मस्क ने इस प्रोग्राम…
 28 December 2024
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि…
 28 December 2024
सीरिया में बशर अल असद के राष्ट्रपति रहते बदनाम सेडनाया जेल में हजारों लोगों को मौत की सजा देने वाले टॉप मिलिट्री जज मोहम्मद कंजू अल-हसन को गिरफ्तार कर लिया…
 28 December 2024
अमेरिका के फ्लोरिडा में कम टिप मिलने से नाराज पिज्जा डिलीवरी गर्ल ने प्रेगनेंट महिला पर चाकू से 14 बार हमला किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2 डॉलर यानी…
 28 December 2024
भारत और बांग्लादेश में लगातार बढ़ती तल्खी के बाद भी व्यापार जारी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से चावल इंपोर्ट करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने भारत…
 26 December 2024
बांग्लादेश में क्रिसमस से एक दिन पहले ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के 17 घर जला दिए गए। यह घटना बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी इलाके में हुई। पीड़ितों का…
Advt.