एमएसपी पर खरीदी के लिए गेहूं को छन्ना लगाने को लेकर बोले किसान

Updated on 20-03-2022 08:05 PM

भोपाल यदि छन्ना लगाकर ही गेहूं बेचना है तो समर्थन मूल्य से कहीं ज्यादा कीमत बाजार में मिल जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं को  छन्ना लगाने के बाद बेचने को लेकर किसानों का यह तर्क है। किसानों को छन्ना का खर्च भी प्रति क्विंटल 20 रुपये देना होगा।

यही कारण है कि पिछले वर्ष प्रदेश के 28 लाख किसानों ने एमएसपी के लिए पंजीयन कराया था, जबकि इस वर्ष 20 लाख 77 हजार किसानों ने ही पंजीयन कराया है। इसका असर प्रदेश की गेहूं खरीद पर भी पड़ेगा। पिछले साल पंजाब को पीछे करने के बाद इस वर्ष गेहूं की कम खरीद होगी। ज्ञात हो किमध्य प्रदेश में 25 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए इस वर्ष जिन किसानों ने पंजीयन कराया है, उनमें से दो लाख किसानों को पचास-पचास रुपये पंजीयन शुल्क देना पड़ा है। दरअसल, पहले प्राथमिक साख सहकारी समिति में ही किसानों का पंजीयन नि:शुल्क किया जाता था, लेकिन इस वर्ष गेहूं खरीदी नीति में कई बदलाव किए गए हैं। उनमें पंजीयन का काम सहकारी समितियों के अलावा एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर और एमपी किसान एप को भी दे दिया गया है। इन सेंटरों ने प्रत्येक किसान से पंजीयन के लिए पचास रुपये की वसूली की है।

बड़ी संख्या में किसानों को आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर भी अपडेट कराना पड़ रहा है। क्योंकि ओटीपी नंबर के आधार पर ही किसान के आधार नंबर का सत्यापन होना था। इस प्रक्रिया में भी किसानों को पचास रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। अब स्लाट बुक करने के लिए फिर इन सेंटरों में किसानों को जाना पड़ेगा। इस दौरान फिर उन्हें एक अन्य शुल्क देना पड़ेगा। इस वर्ष किसानों को सिर्फ आधार से जुड़े बैंक खातों में ही पैसा भेजा जाएगा। इससे किसान को परेशानी यह होगी कि यदि उसके चार बैंक खाते हैं तो जो आधार से जुड़ा अंतिम खाता होगा, पैसा उसी खाते में जाएगा। गौरतलब है कि इंदौर और उज्जैन संभाग में 25 मार्च से गेहूं की खरीद प्रारंभ होने जा रही है। वहीं बाकी प्रदेश में यह एक अप्रैल से शुरू होगी।

इस बार गेहूं खरीद नियमों में किए गए बदलाव का व्यापक असर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश का गेहूं खरीदी माडल मध्य प्रदेश में लागू किए जाने के कारण सात लाख किसानों ने समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया। दरअसल, इस वर्ष प्रदेश के किसानों से छन्ना लगाकर गेहूं की खरीदी की जाएगी। इससे किसानों को नुकसान होगा। पहला नुकसान उन छोटे दानों का होगा, जो छन्ना लगाने पर बचेंगे। उस गेहूं का परिवहन खर्च भी किसान को भुगतना होगा। दूसरा नुकसान उसे औने-पौने दाम पर बेचने से भी किसान को आर्थिक क्षति होगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व…
 07 January 2025
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का…
 07 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी…
 07 January 2025
मप्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल 2024 में प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें रिकॉर्ड 7.25 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ उज्जैन पहुंचे।…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की देश में क्या रैंकिंग है? सीएम ने जब मंच से ये सवाल पूछा तो प्रमुख सचिव हेल्थ संदीप यादव और एमडी नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.…
 07 January 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है। उन्होंने भरी मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलाथ…
 07 January 2025
श्रीमान मैं निर्दोष हूं...बिल्डर नीतेश ठाकुर ने हम पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। होशंगाबाद रोड पर एक कीमती जमीन का सौदा किया था। नीतेश हमारा पार्टनर है। इस सौदे…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश कैबिनेट की साल 2025 में आज (मंगलवार) पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में…
Advt.