भोपाल । मप्र के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी की ठगों ने फेक फेसबुक आईडी बना ली। अधिकारी ने अपने करीबीरियों को उससे सचेत रहने को कहा है। हाईटेक होती दुनिया में बदमाश भी ठगी के नए-नए तरीके खोजते रहते है। अब ठग फेसबुक के जरिए ठगने का प्रयास कर रहे है।
यह आम से लेकर खास को अपना शिकार बना रहे है। जिनके फेक प्रोफाइल बनाकर उनके करीबियों से पैसों की ठगी कर रहे है। इसी तरह के एक मामले में आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि किसी ने उनके नाम, प्रोफाइल और कवर इमेज से फेक फेसबुक आईडी बना ली है। उन्होंने अपने करीबियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि आपको फेक प्रोफाइल आईडी से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसे इग्नोर या ब्लॉक करें।
आरोपी यूजर की फेक प्रोफाइल से फेसबुक फ्रेंड्स से मदद मांगते है। फिर उनको अपने कहीं फंसे होने पर रुपयों की मदद मांगते है। और वे फोन पे, पेटीएम या गुगल पे के माध्यम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की मांग करते है। इस तरह के लगातार मामले सामने आ रहे है। इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
दो तरीके अपनातें हैं
फेसबुक के जरिए फ्रॉड दो तरीके से ठगी करते है। पहला यूजर्स का फर्जी प्रोफाइल इस्तेमाल करते है। इसमें यूजर्स के फोटोग्राफ और डिटेल चुरा कर दूसरी फेक प्रोफाइल क्रिएट कर लेते है। दूसरा फ्रॉड यूजर्स के प्रोफाइल को हैक कर लेते हैं। अपने फेसबुक अकाउंट को किसी दूसरी डिवाइस पर लॉगइन न करें। हमेशा क्रोम बाउजर का इस्तेमाल करें। फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करने वाले इमेल को इग्नोर करें। हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का उपयोग करें। साथ ही लॉगिन क्रेडेंशियल्स सेव न करें।