बालाघाट । शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के भवन का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण कार्य विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत 04 करोड़ 46 लाख 50 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे के प्रमुख आतिथ्य में आज 28 अप्रैल 2022 को कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इस कार्य का भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर के उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी एवं जनभागीदारी समिति सदस्यगणए सरस्वती स्कूल प्राचार्य राजेश राहंगडाले, संजय अग्निहोत्री, सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री गजेंद्र भारद्वाज, श्री भूपेंद्र सोहागपुरे, गणेश अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, कुंवर बिसेन और गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे एवं उनका स्टाफ और छात्र छात्राऐं उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रगति के शिखर पर है। इसी कडी में आज 4 करोड 46 लाख से अधिक की राशि से भवन की आधारशीला रख भूमि पूजन किया गया है ।
आज के दौर में हमारी बेटियां उच्च शिक्षा हासिल करने में आगे हैं । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सरकार के नारे को बेटियों ने साकार किया है । प्रदेश सरकार द्वारा बेटियो को पढ़ाने के बहुत सी योजनायें संचालित की जा रही है । सरकार द्वारा नई शिक्षा में परिर्वतन कर उसे रोजगारोन्मुखी बनाया गया है। इस नीति को हमको समझना होगा और उसी के अनुरूप अध्ययन करना होगा ।
विधायक श्री बिसेन ने कहा कि यह कालेज भवन विस्तार की पहली पायदान है। इस दिशा में अभी और लंबी छलांग लगाने की जरूरत है। पीजी कालेज को नम्बर वन की केटेगिरी में रहने के लिए संघर्षशील रहना होगा। तभी हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है। इस कालेज को विस्तार देने के लिए साईंस कक्षाओं के लिए एवं ला(कानून) की कक्षाओं के लिए अलग से जमीन का आबंटन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय एक मंदिर है । छात्र-छात्रायें गुरूजनों के बताये रास्तों पर चले। मानव जीवन में आये हैं तो अच्छा काम करके नाम कमायें । किसी भी कार्य का आधार अच्छा होना चाहिये ।
पी जी कालेज भवन के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण कार्य की बुनियाद अच्छी होगी तो वह ज्यादा वर्षो तक टिकेगी । मंत्री श्री कावरे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे जीवन में आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर काम करें। हमारा लक्ष्य निर्धारित होगा तो सफलता भी अवश्य मिलेगी । युवाओं को शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सारी सुविधाऐं मिल रही है। छात्र-छात्रायें इन सुविधाओं का उपयोग कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे ने कार्यक्रम में बताया कि पीजी कालेज के इस भवन का निर्माण जी(+5) के लिये किया गया है । लेकिन पहले बजट में जी(+5) का ही निर्माण किया जायेगा ।