4 करोड 46 लाख रुपये की लागत से होगा पीजी कालेज के भवन का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण कार्य

Updated on 29-04-2022 05:45 PM

बालाघाट शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के भवन का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण कार्य विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत 04 करोड़ 46 लाख 50 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोरनानोकावरे के प्रमुख आतिथ्य में आज 28 अप्रैल 2022 को कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इस कार्य का भूमिपूजन किया गया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर के उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी एवं जनभागीदारी समिति सदस्यगणए सरस्वती स्कूल प्राचार्य राजेश राहंगडाले, संजय अग्निहोत्री, सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री गजेंद्र भारद्वाज, श्री भूपेंद्र सोहागपुरे, गणेश अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, कुंवर बिसेन और गणमान् नागरिक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे एवं उनका स्टाफ और छात्र छात्राऐं उपस्थित थे

     कार्यक्रम में मुख् अतिथि मध्यप्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रगति के शिखर पर है। इसी कडी में आज 4 करोड 46 लाख से अधिक की राशि से भवन की आधारशीला रख भूमि पूजन किया गया है

आज के दौर में हमारी बेटियां उच्च शिक्षा हासिल करने में आगे हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सरकार के नारे को बेटियों ने साकार किया है प्रदेश सरकार द्वारा बेटियो को पढ़ाने के बहुत सी योजनायें संचालित की जा रही है सरकार द्वारा  नई शिक्षा में परिर्वतन कर उसे रोजगारोन्मुखी बनाया गया है। इस नीति को हमको समझना होगा और उसी के अनुरूप अध्ययन करना होगा

     विधायक श्री बिसेन ने कहा कि यह कालेज भवन विस्तार की पहली पायदान है। इस दिशा में अभी और लंबी छलांग लगाने की जरूरत है। पीजी कालेज को नम्बर वन की केटेगिरी में रहने के लिए संघर्षशील रहना होगा। तभी हम अपने लक्ष् को हासिल कर सकते है। इस कालेज को विस्तार देने के लिए साईंस कक्षाओं के लिए एवं ला(कानून) की कक्षाओं के लिए अलग से जमीन का आबंटन किया जा रहा है।

     कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोरनानोकावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय एक मंदिर है छात्र-छात्रायें गुरूजनों के बताये रास्तों पर चले। मानव जीवन में आये हैं तो अच्छा काम करके नाम कमायें किसी भी कार्य का आधार अच्छा होना चाहिये

पी जी कालेज भवन के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण कार्य की बुनियाद अच्छी होगी तो वह ज्यादा वर्षो तक टिकेगी मंत्री श्री कावरे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे जीवन में आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए एक लक्ष् निर्धारित कर काम करें। हमारा लक्ष् निर्धारित होगा तो सफलता भी अवश् मिलेगी युवाओं को शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सारी सुविधाऐं मिल रही है।  छात्र-छात्रायें इन सुविधाओं का उपयोग कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।

     महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे ने कार्यक्रम में बताया कि पीजी कालेज के इस भवन का निर्माण जी(+5) के लिये किया गया है लेकिन पहले बजट में जी(+5) का ही निर्माण किया जायेगा


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.