आबकारी विभाग ने होली से ठीक पहले बुधवार की रात अवैध रूप से शराब को स्टोर करने और बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। शहर के अलग अलग आधा दर्जन इलाकों में करीब 15 होटल और ढाबों के साथ ही रेस्टोरेंट पर सर्चिंग की। कई स्थानों पर आबकारी विभाग की टीम को देखकर हड़कंप मच गया। कहीं मौजूद लोग शराब और चखना छोड़कर भागे तो कहीं संचालक शराब की बोतलें छुपाते नजर आए। इस दौरान करीब 40 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। रात 8 बजे से अयोध्या नगर बायपास, रायसेन रोड क्षेत्र के रौनक ढाबा, राज दरबार, क्लाउड 11, पीबीआर कैफे, आचमन, खुशी होटल और ढाबों पर टीम ने कार्रवाई की। यहां लोगों को बिना लाइसेंस अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही थी। ऐसे में शराब पीने वालों के साथ ढाबा और होटल संचालक समेत मैनेजरों पर प्रकरण दर्ज किए गए। शहर के अन्य इलाकों में शराब दुकानों के आसपास भी देर रात तक कार्रवाई की गई। शराब दुकानों के पास शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। यहां नमकीन आदि बेचने वालों पर भी कार्रवाई हुई।