मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पर्यावरण की रक्षा सरकार और समाज दोनों का दायित्व है। प्रत्येक नागरिक पर्यावरण को बचाने के लिए सक्रिय हो, इसके लिए 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी मिलकर संकल्प लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयोजन में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे थे। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार (जबलपुर) और श्री विभाष उपाध्याय (उज्जैन), मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, जन अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू और परिषद के कार्यपालक निदेशक श्री धीरेंद्र कुमार पांडे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर जन अभियान परिषद के सौजन्य और समन्वय से 'रन फॉर नेचर' अर्थात पर्यावरण दौड़ विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। वैचारिक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोपनहेगन सम्मेलन में पर्यावरण और जलवायु के संबंध में व्यक्त विचारों को आधार बनाकर चर्चा के सत्र रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश है, लेकिन जनसंख्या के हिसाब से भारत का प्रत्येक व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन दुनिया के अनेक देशों के मुकाबले कामी कम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत द्वारा वर्ष 2030 तक अपनी जीवाश्म रहित ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावाट तक पहुँचाने, वर्ष 2030 तक अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को नवकरणीय ऊर्जा से पूर्ण करने, कुल प्रोजेक्टेड कार्बन एमिशन में एक अरब टन की कमी करने, अर्थव्यवस्था की कार्बन इंटेन्सिटी को 45 प्रतिशत से कम करने और वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करने की बात कही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में पंचामृत की सौगात देते हुए इन लक्ष्यों की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के इन लक्ष्यों की पूर्ति में सभी भारतीय की भागीदारी महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश भी अपने प्रयासों में कमी नहीं रखेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनअभियान परिषद को प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्राथमिकताओं के मुताबिक कार्यक्रम का स्वरूप तय करने के निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश का अधिकार है पर्यावरण पर केन्द्रित वृहद कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे गत सवा वर्ष से प्रतिदिन पौधे लगा रहे हैं। अनेक संगठन और नागरिक इस अभियान से जुड़े हैं। पूरे प्रदेश में पर्यावरण रक्षा और हरियाली के विकास के लिए लोग आगे आ रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में पर्यावरण पर केन्द्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी अथवा वृहद स्तर पर कार्यक्रम किया जाए, जिसमें विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाए। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के पश्चात प्रदेश में 28 जुलाई से एक माह का सघन पौधरोपण अभियान भी संचालित होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन सभी कार्यक्रमों में जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।