वर्सलीज। यूरोपीय यूनियन (ईयू) के नेताओं ने कहा कि वे यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर नए प्रतिबंध लगाकर उसपर दबाव बनाते रहेंगे। इसके अलावा यूक्रेन को दिये जा रहे सैन्य सहयोग में इजाफा किया जाएगा। ईयू के शीर्ष राजनयिक जोसेप बोरेल ने कहा कि वर्सलीज में हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में 27 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वे यूक्रेन को सैन्य मदद देने के लिये बनाए गए कोष में 500 मिलियन यूरो का अतिरिक्त सहयोग देने पर विचार करेंगे।
रूस ने पहली बार यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में हवाई अड्डों के निकट हमला किया है और उसके सैनिक राजधानी कीव पर दबाव बना रहे हैं। बोरेल ने कहा, मैंने हमारे योगदान को दोगुना करने का प्रस्ताव रखा है। हम ये सब करने जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रस्ताव को आज सुबह मंजूरी दे दी जाएगी। और इस काम को तत्काल अंजाम दिया जाएगा। इससे पहले ईयू ने यूक्रेन की सैन्य मदद के तौर पर 450 मिलियन यूरोप देने पर सहमति जतायी थी।