भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली की दरें एक बार पुन: महंगी हो गई है। घरेलू, कृषि से लेकर उद्योगों तक में बिजली दरें महंगी हो गई है। बढी हुई दरें आठ अप्रैल से लागू होगी।उच्च दाब बिजली उपभोक्ता को पहले की तुलना में ज्यादा बिल अदा करना होगा। जहां अभी 11 किलोवोल्ट के लिए 7.10 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती थी। वहीं फिक्स चार्ज 347 रुपये था। यह अब 7.20 पैसे प्रति यूनिट होगी तथा फिक्स चार्ज 372 रुपये हो गया है।
इसी तरह कृषि पंप के उपभोक्ता को भी प्रथम 300 यूनिट खपत पर उसका दाम जहां 4.69 रुपये देना पड़ता था अब 4.79 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। नियत प्रभार 53 रुपये की जगह 58 रुपये लगेगा। वहीं कृषि पंप जिनकी खपत 300 से 750 यूनिट के बीच है उन्हें प्रति यूनिट बिजली 5.72 रुपये की जगह 5.82 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। हालांकि किसानों को सरकार की सब्सिडी मिलती है जिस वजह से बढ़ी दरों का बोझ किसानों पर कम आएगा।
300 यूनिट मासिक खपत पर 71 रूपये बढ़कर आएगा बिजली बिल : मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के दाम बढ़ा दिए है। बिजली कंपनी की मांग औसत 8.71 फीसद थी लेकिन आयोग ने तीन फीसद के आसपास बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। ऐसे में नए बिजली के दाम में तीन सौ यूनिट मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 71 रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।
8 अप्रैल से बिजली की नई दर लागू हो जाएगी। बिजली मामलों के जानकार एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बिजली कंपनी ने बेवजह की मांग की थी जिसमें आयोग ने कटौती की है। सबसे ज्यादा इजाफा 51 से 150 यूनिट खपत वालों पर हुआ है इनके बिल में मासिक 121 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बिल में बढोत्तरी इस प्रकार से होगी:- 50 यूनिट खपत पर बिल 279.50, 100 यूनिट खपत पर बिल 590, 200 यूनिट खपत पर बिल 1415, 300 यूनिट खपत पर बिल 2250 रुपए आएगा।