बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने जीएस ऑयल लिमिटेड की 290 संपत्तियां कुर्क कीं

Updated on 29-03-2022 08:23 PM

नई दिल्ली बैंक धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएस ऑयल्स लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों की 63.05 करोड़ रुपये की 290 संपत्तियां (चल और अचल) कुर्क की हैं। जीएस ऑयल्स लिमिटेड द्वारा अर्जित अपराध की कुल आय 306.33 करोड़ रुपये है।

पहला कुर्की आदेश 2017 में जारी किया गया था और अभियोजन शिकायत भी दर्ज की गई थी। यह इस मामले में जारी किया गया दूसरा अनंतिम कुर्की आदेश है। शुरुआत में इस संबंध में सीबीआई की बेंगलुरु शाखा ने मामला दर्ज किया था। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

सीबीआई की प्राथमिकी जीएस ऑयल्स लिमिटेड, उसकी सहयोगी कंपनियों, उसके निदेशकों के खिलाफ पूर्ववर्ती स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक) को धोखा देने और गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के लिए थी।

ईडी को जांच में पता चला कि जीएस ऑयल्स लिमिटेड ने एसबीएच और यूको बैंक से नकद ऋण, सावधि ऋण और एलसी जैसी विभिन्न क्रेडिट सुविधाओं का लाभ उठाया था। आरोपी द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी के कारण ऐसी सभी क्रेडिट सुविधाएं एनपीए में बदल गईं। ऋणों को राउंड ट्रिप किया गया और विभिन्न सहयोगी कंपनियों में पार्क किया गया और बाद में या तो नकद में वापस ले लिया गया या सहयोगी कंपनियों के नाम पर भूमि बैंकों को खरीदने के लिए उपयोग किया गया, जिन्हें फिर से अधिक ऋणों के लिए गिरवी रखा गया था।

जांच में यह भी पता चला है कि फर्जी तरीके से संबंधित मुखौटा कंपनियों को सामग्री की फर्जी आपूर्ति के लिए साख पत्र जारी कर बड़ी मात्रा में बैंक धन का इस्तेमाल किया गया। इस तरह के एलसी को हस्तांतरित किया गया था और उस धनराशि को अवैध रूप से इसके प्रमोटरों को वापस भेज दिया गया था और अंतत: पीएसयू बैंकों को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था।

अब बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली अतिरिक्त संपत्तियों की पहचान की गई है और आदिलाबाद में लगभग 2050 एकड़ भूमि की कृषि भूमि और आरोपी कंपनी के संयंत्रों और मशीनरी को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
 09 January 2025
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
 09 January 2025
आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों…
 09 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
 09 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
 09 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर पिछले 72 घंटे से फंसे हैं। एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया…
 08 January 2025
 श्रावस्‍ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
 08 January 2025
 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…
 08 January 2025
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बाद देश एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित है। कोरोना वायरस से देश को बड़ी जानमाल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। यह वायरस चीन से फैला था।…
Advt.