प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों के सपने हुए साकार

Updated on 02-04-2022 04:01 PM

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों के अपने पक्के मकान के सपने साकार हो रहे है। ऐसे ही सपने राजधानी के कोकता आवासीय परियोजना के हितग्राहियों को गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर की उपस्थिति में चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश कराया।

श्रीमती गौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का अवलोकन भी किया। गृह प्रवेश कार्यक्रम में अपर आयुक्त चन्द्र प्रताप गोहल, मुख्य अभियंता .आर.पवार, सहायक यंत्री आर.के.गोयल सहित बड़ी संख्या में हितग्राही परिवारों के सदस्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

                कोकता स्थित रानी अवंती बाई ट्रांसपोर्ट नगर के समीप कोकता आवासीय परियोजना अंतर्गत आयोजित हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा गौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज 80 परिवारों के सपने साकार करने हेतु उन्हें आवासों की चाबी सौंपी जा रही है जिनका सपना साकार हो रहा है उन परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विधायक श्रीमती गौर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती गौर ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। गरीबों के सपने को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। श्रीमती गौर ने कहा कि जो अपने मकानों में प्रवेश कर चुके है उन गरीबों की आंखों में खुशी के आंसू देखे है। गरीबों का मसीहा कहलाने का अधिकार यदि किसी को है तो देश के प्रधानमंत्री और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को है।

 श्रीमती गौर ने इतनी कम कीमत पर सर्वसुविधायुक्त आवास की उपलब्धता को हितग्राहियों का सौभाग्य बताते हुए कहा कि इतनी कम कीमत पर सर्वसुविधायुक्त आवास जिसमें पर्याप्त पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था है वह आपको मिल रहे है। श्रीमती गौर ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की सहायता हेतु कन्यादान योजना के साथ ही गरीबों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, बीमारों के लिए दवाई आदि की व्यवस्था कर रही है। 

                इससे पहले विधायक श्रीमती गौर ने श्रीमती गीता बाई, देवेन्द्र यदुवंशी, श्रीमती सुनीता बिल्लौरे, श्रीमती शगुता खान, श्रीमती क्षमता, श्रीमती विनीता राय, विकास कुमार, गोपाल बहादुर खत्री, अनूप कुमार तिवारी, सुशीला बाई, मुकेश दिवाकर, टीकाराम पाल, श्रीमती सुनैना त्रिपाठी आदि को आवासों की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया। 

                नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में कोकता, 12 नंबर स्टॉप, गंगा नगर, श्याम नगर, राहुल नगर, मालीखेड़ी, भानपुर, हिनौतिया आलम, बाग मुगालिया एवं वाजपेयी नगर परियोजनाओं में 8278 आवासों का निर्माण कराया गया है जबकि द्वितीय चरण में 15608 आवासों को बनाने की रूपरेखा तैयार की है। कोकता परियोजना में कुल 2880 आवासों में से 2016 .डब्ल्यू.एस, 432 एल.आई.जी एवं 432 ही एम.आई.जी आवास का निर्माण कराया जा रहा है। .डब्ल्यू.एस आवासों की पूर्ण राशि जमा कराने वाले हितग्राहियों में से 991 हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया जा चुका है और लगभग 672 परिवारों को आवासों का आधिपत्य सौंपा जा चुका है और शुक्रवार को 80 परिवारों को आवासों की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया। 

                कोकता आवासीय परियोजना के 1 बी.एच.के आधारित .डब्ल्यू.एस आवासों का बिल्डअप एरिया 430 वर्गफीट है जिसमें लिट, 24 घण्टे पेयजल, सी.सी.रोड, गार्डन, सीवर लाईन, एस.टी.पी. बाउंड्रीवाल इत्यादि प्रावधानित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्लम श्रेणी के हितग्राहियों को मात्र 02 लाख रुपये के अंशदान में .डब्ल्यू.एस आवास प्राप्त हो रहा है इसमें 01 लाख 50 हजार रुपये की राशि केन्द्र शासन 01 लाख 50 हजार रुपये की राशि राज्य शासन द्वारा प्रति हितग्राही को सबसीडी के रूप में प्राप्त हो रही है।

इसके अतिरिक्त 03 लाख 61 हजार रुपये की राशि नगर निगम परियोजना के एल.आई.जी एम.आई.जी आवासों एवं व्यवसायिक शॉप, भूखण्ड के व्ययन से क्रास सबसीडी के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त नॉन स्लम .डब्ल्यू.एस हितग्राहियों को 05 लाख 25 हजार रुपये की निर्धारित न्यूनतम राशि पर आवास आवंटित किए जा रहे है। नॉन स्लम श्रेणी के हितग्राहियों हेतु 01 लाख 50 हजार रुपये की राशि केन्द्र शासन 01 लाख 50 हजार रुपये की राशि सबसीडी के रूप में दी जा रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.