पीएम आवास में गड़बड़ी, कलेक्टर से की शिकायत

Updated on 20-03-2022 08:02 PM

भोपाल   ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास आवंटन के लिए बीस-बीस हजार रुपए की वसूली की गई हैं। इस आशय की शिकायतें स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की है। यह मामला भोपाल जिले के ग्राम पंचायत गोलखेड़ी का है। यहां के रहवासियों ने पंचायत से बाहर रहने वाले लोगों को पीएम आवास आवंटित करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों से पीएम आवास आवंटन के लिए बीस-बीस हजार रुपए लिए गए हैं।

इधर कुटीर आवंटन में भी गड़बड़ी की गई है। हाल ही में यहां भैरोपुरा निवासी रोशन को कुटीर आवंटित किया गया है, जबकि इस नाम का यहां कोई आदमी नहीं है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से की है। शिकायत में गांव के प्रीतम अहिरवार ने बताया कि गोलखेड़ी पंचायत में सरपंच ज्ञानसिंह अहिरवार और पंचायत सचिव छगनलाल शर्मा ने कई बाहरी लोगों को पीएम आवास आवंटित किए हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पीएम आवास योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है।

इधर रोशन पिता जगन्नाथ, कांतीलाल के नाम से कुटीर की राशि आवंटित की गई है। जबकि इन नाम का कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता है। दीपक पिता बंसीलाल के नाम की कुटीर किसी और को दे दी गई है। दीपक अपने भाई के साथ रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों के कच्चे मकान हैं, उनकी जांच कर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।नगर निगम क्षेत्र में भी 20 हजार लोगों ने पीएम आवास के लिए आवेदन किया है। अब तक किसी को भी इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

हितग्राही दफ्तर में भटक रहे हैं। लेकिन अब तक उनको पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि कई ऐसे लोगों को भी इसका लाभ दे दिया गया, जिसके पास वैध दस्तावेज भी नहीं हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है। गांव में पंचायत स्तर पर आवेदनों में कांटछांट करने, रुपयों की मांग करने की शिकायत जिला प्रशासन, जिला पंचायत तक भी पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। इधर अधिकारी शिकायत मिलने पर जांच कराने की बात कह रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व…
 07 January 2025
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का…
 07 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी…
 07 January 2025
मप्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल 2024 में प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें रिकॉर्ड 7.25 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ उज्जैन पहुंचे।…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की देश में क्या रैंकिंग है? सीएम ने जब मंच से ये सवाल पूछा तो प्रमुख सचिव हेल्थ संदीप यादव और एमडी नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.…
 07 January 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है। उन्होंने भरी मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलाथ…
 07 January 2025
श्रीमान मैं निर्दोष हूं...बिल्डर नीतेश ठाकुर ने हम पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। होशंगाबाद रोड पर एक कीमती जमीन का सौदा किया था। नीतेश हमारा पार्टनर है। इस सौदे…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश कैबिनेट की साल 2025 में आज (मंगलवार) पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में…
Advt.