नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत जिला मुख्यालय पर शासकीय उचित मूल्य दुकान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क मूंग का वितरण शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
नरसिंहपुर में पं. दीनदयाल प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के परिसर में सुनील कोठारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रतीक स्वरूप छात्र- छात्राओं को मूंग के बैग वितरित किये। प्राथमिक शालाओं के छात्र- छात्राओं को 10 किलोग्राम एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र- छात्राओं को 15 किलोग्राम मूंग के बैग वितरित किये गये।
इस अवसर पर नीलकमल जैन, मनीष ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवकुमार पांडे, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी, अभिभावक और नागरिक मौजूद थे।