भोपाल । बीती रात पवन एक्सप्रेस में सेना के जवान और रेलवे के टीटीई के बीच टिकट की जांच को लेकर विवाद हो गया। सेना के जवान पर आरोप है कि उन्होंने अभद्रता करते हुए टीटीई के साथ हाथापाई भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात मुम्बई से जयनगर जाने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस में आन डयूटी टीटीई अरुण मिश्रा एवं भारतीय सेना के एक जवान के बीच विवाद हो गया।
टीसी का आरोप है कि टिकट का पूछने पर जवान ने पहले अभद्रता की, इसके बाद उसके साथ चलती ट्रेन में मारपीट की गई। घटना खंडवा से नेपानगर स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के दौरान टीसी अरुण कुमार अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, वहीं जवान सादे कपड़ों में था। वीडियो से पता चल रहा है कि टीटीई जवान को तमीज से बात करने को बोल रहे हैं। इस बात पर आर्मी जवान ने कहा कि सर हम देश की रक्षा कर रहे हैं, हमें तमीज आती है।
तभी अचानक जवान कहता है कि सर मुझे गुस्सा मत दिलाइये और उनके बीच मारपीट शुरू हो जाती है। पवन एक्सप्रेस में सेना के जवान और टीटीई के बीच हाथापाई हो गई। खंडवा स्टेशन पर जवान को ट्रेन से उतारा गया। भुसावल मंडल के टीटीई अरुण मिश्रा ने बताया कि उन्हें स्लीपर कोच में अन्य यात्रियों के बैठने की शिकायत मिली थी। इसी की जांच करने वे वहां गए थे।
वापसी में जब बी 2 कोच में उन्होंने रास्ते मे खड़े जवान से टिकट के बारे पूछा तो वह अभद्रता करने लगा। शिकायत मिलने पर जीआरपी खण्डवा ने ट्रेन अटेंड कर जवान को उतार लिया। इटारसी में करीब 11:45 बजे ट्रेन आने पर टीटीई अरुण कुमार अपने साथियों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है।