बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा है कि अपने आठ के सफर के दौरान उसे सीखने को काफी कुछ मिला। डायना अब रोमांटिक ड्रामा 'शिद्दत' में नजर आएंगी। डायना ने कहा कि उसका अब तक का अनुभव काफी अच्छा रहा है और अब तक की प्रत्येक फिल्म ने उन्हें कुछ नया सिखाया है। इस अभिनेत्री ने फिल्म 'कॉकटेल' के साथ 2012 में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में उसे सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण से भी सहयोग मिला। डायना ने कहा, "यह एक महान यात्रा है, और सीखने का एक शानदार अनुभव है। प्रत्येक फिल्म ने मुझे कुछ नया सिखाया है, जैसे अपने बारे में, मेरे शिल्प के बारे में, मेरे पेशे, लोगों के बारे में। मैंने अपने सफर के दौरान कुछ अद्भुत और बहुत प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम किया है।" वहीं लॉकडाउन के बीच, डायना मुंबई पुलिस की सहायता करने और उनका समर्थन करने के लिए द खाकी प्रोजेक्ट नामक एक पहल के साथ सामने आई है।